इन दिनों कोई ना कोई खिलाड़ी अपने करियर क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा है। अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज विनय कुमार ने अचानक शुक्रवार को संन्यास का ऐलान कर दिया। विनय लंबे वक्त से भले ही अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा ना रहे हो, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
विनय कुमार ने लिया संन्यास
Thankyou all for your love and support throughout my career. Today I hang up my boots. 🙏🙏❤️ #ProudIndian pic.twitter.com/ht0THqWTdP
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) February 26, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज विनय कुमार ने 37 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। इस घोषणा के लिए विनय ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पोस्ट करते हुए सभी के सपोर्ट व प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया।
पेसर भले ही नेशनल टीम के लिए अधिक मैच ना खेल सका हो, लेकिन उसने घरेलू क्रिकेट में अपना कद इस कदर ऊंचा रखा है, कि उन्हें घरेलू दिग्गजों में गिना जाता है। बता दें, विनय ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था।
विनय कुमार का करियर
भारत के तेज गेंदबाज विनय कुमार को 2010 में टीम इंडिया से कॉल अप मिला। जहां, उन्होंने देश के लिए 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी20आई मुकाबले खेले। जिसमें क्रमश: 1, 38 व 10 विकेट अपने नाम दर्ज किए। विनय कुमार ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था।
दरअसल, विनय उन दिनों खराब फॉर्म से जूंझ रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने आखिरी मुकाबले में 9 ओवर में 102 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया था। ये वही मैच था, जिसमें रोहित शर्मा ने पहला वनडे डबल हंड्रेड बनाया था। आईपीएल करियर की बात करें, तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, कोच्चि टस्कर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।
कर्नाटक को बैक टू बैक जिताई रणजी ट्रॉफी
बता दे कि, कर्नाटक को एक के बाद एक लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी जीताने में विनय कुमार एक बड़ा हाथ रहा। उनकी अगुवाई में टीम ने 2013-14 और 2014-15 की रणजी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। अपने खेले 139 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 504 विकेट चटकाए और 3311 रन बनाने में भी कामयाब हुए।