सौराष्ट्र और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी में आज यानी 3 फरवरी को मुकाबले का चौथा दिन खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह जंग सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद जरूरी होने वाली है।
इस बीच पंजाब क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज विनय चौधरी (Vinay Choudhary) ने अपनी फिरकी से अर्पित एंड कम्पनी के बल्ल्बाजों को धारशायी कर दिया है। उनकी गेंदबाजी की आंधी में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।
स्पिनर गेंदबाज ने लूटी महफिल
रणजी ट्रॉफी का रोमांच मैच दर मैच और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। सौराष्ट्र और पंजाब के बीच क्वार्टर फाइनल की जंग जारी है। इस मुकाबले में पंजाब क्रिकेट टीम के 29 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज विनय चौधरी ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। विनय (Vinay Choudhary) ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सबसे पहले सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई को अपना शिकरा बनाया।
वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन में जाके बैठे। इसके बाद विश्वराज जडेजा, शेल्डन जैक्सन और कप्तान अर्पित वसावडे उनके मुख्य शिकार बने। इसके अलावा उन्होंने मुकाबले में 49.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मेंडन डाले। इस दौरान उन्होंन 179 रन खर्च कर 7 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा।
ऐसा रहा मैच का हाल
सौराष्ट्र टीम के कप्तान अर्पित वसावडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि काफी हद तक ठीक साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 303 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 431 रन बनाए। इसके बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 379 रन बनाकर पंजाब की टीम के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब की तरफ से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 7 विकेट विनय चौधरी ने (Vinay Choudhary) ने चटके।