हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये घातक ऑलराउंडर, TNPL में गेंद-बल्ले से कहर बरपा ठोकी दावेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये घातक ऑलराउंडर, TNPL में गेंद-बल्ले से कहर बरपा ठोकी दावेदारी

TNPL: आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी TNPL की शुरुआत हो चुकी है. बीते दिन लीग का पहला मैच खेला गया। ये मैच लीजा कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच हुआ। लाइका कोवई किंग्स ने इस मैच में आईड्रीम तिरुपुर तमिझंस को 70 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस को हार का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोक दी है। इस खिलाड़ी के आने से हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में है.

TNPL के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया

vijay shankar in tnpl 2023

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के 3डी खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर हैं. बता दें कि एक समय विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब वह टीम से बाहर हो रहे हैं. इस बीच विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया है. विजय शंकर ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है.

विजय शंकर ने किया शानदार प्रदर्शन

विजय शंकर ने इस मैच में आईड्रीम की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान विजय शंकर की इकॉनमी भी काफी अच्छी रही। इस टीएनपीएल मैच के दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.50 का था। विजय शंकर के इस प्रदर्शन ने कहीं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा. हालांकि अभी यह कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी कि आने वाले समय में विजय शंकर हार्दिक पांड्या की जगह ले पाएंगे या नहीं।

विजय शंकर का क्रिकेट करियर

अंबाती रायुडू के जगह विजय शंकर का हुआ था सिलेक्शन

गौरतलब हो कि विजय शंकर ने विश्व कप 2019 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था। इसके बाद खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 में विजय शंकर की वापसी हुई। विजय ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों की 10 पारियों में 301 रन बनाए। वहीं अगर विजय शंकर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमश: 223 और 101 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 4 विकेट और टी20 में 5 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: LKK vs ITT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Tamil Nadu Premier League, 2023

hardik pandya vijay shankar TNPL 2023