हार्दिक पांड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते थे कपिल देव से भी खतरनाक ऑल राउंडर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते थे कपिल देव से भी खतरनाक ऑल राउंडर

मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका नाम ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल है। दमदार प्रदर्शन दिखा उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसके चलते सीमित ओवर के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हार्दिक पांड्या को लगातार मौका दे रही है। इस वजह से अन्य भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल रही है।

कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के युग में पैदा में होने की सजा भुगत रहे हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही तीन हरफनमौला खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको हार्दिक पांड्या की वजह से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। ये खिलाड़ी आने वाले समय में दूसरे कपिल देव बन सकते थे। तो चलिए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर....

Hardik Pandya की वजह से इन 3 खिलाड़ियों का करियर हो रहा है ख़त्म

विजय शंकर

Vijay Shankar

आईपीएल के मंच पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलने वाले विजय शंकर का नाम इस लिस्ट में शुमार है। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को करीब दो साल से भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था।

लेकिन इस बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। भारतीय टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें भारतीय चयनकर्ता टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 12 वनडे मैच में 223 रन बनाए हैं, जबकि चार विकेट हासिल की है। नौ टी20 में उन्होंने 101 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने बर्बाद कर दिया बड़े भाई का करियर, अब किसी तरह से छोटी-छोटी लीग में खेलकर चला रहा है अपना घर

दीपक चाहर

Deepak Chahar

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। साल 2018 में पदार्पण करने के बाद वह कुल 37 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अब तक डेब्यू नहीं कर सके हैं। उन्होंने 13 वनडे मैच में 16 विकेट झटकाई है।

24 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। वहीं, एकदिवसीय में उन्होंने 203 रन और टी20 में 53 रन ठोके हैं। दीपक चाहर को आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में खेलते हुए देखा गया था। हार्दिक पंड्या के फ़ॉर्म में लौटने के बाद से उनकी टीम का पत्ता लगभग टूट गया है।

शिवम दुबे

Shivam Dube

30 वर्षीय शिवम दुबे भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। शिवम दुबे को अब तक एक वनडे और 13 टी20 मैच खेलने का मौका दिया गया है। साल 2019 में उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था, जबकि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टी20 का हिस्सा बनाया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें भारतीय टीम चयनकर्ताओं द्वारा लगातार अनदेखा किया गया। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद शिवम दुबे को वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया।

यह भी पढ़ें: 3 कारण, क्यों वनडे विश्व कप 2023 में रोहित नहीं Hardik Pandya को करनी चाहिए कप्तानी, धोनी की तरह बनाएंगे भारत को चैंपियन

indian cricket team hardik pandya vijay shankar deepak chahar Shivam Dube