छोटे भाई ने बर्बाद कर दिया बड़े भाई का करियर, अब किसी तरह से छोटी-छोटी लीग में खेलकर चला रहा है अपना घर

author-image
Nishant Kumar
New Update
hardik pandya destroy his elder brother krunal pandya career in team india

Team India: क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब दो भाई एक ही टीम में खेलते हों. ऐसे में कई बार ऐसे मौके आते थे जब दोनों भाइयों में से किसी एक की ही जगह होती. ऐसे दूसरे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जाता है. इस स्थिति में कई बार खिलाड़ी का करियर भी खतरे में आ जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को देखकर लगाया जा सकता है. इनके उदाहरण से पता लगाया जा सकता है कि कैसे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वजह से क्रुणाल का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है.

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या Team India में एक साथ खेले

Hardik Pandya-Krunal Pandya

एक समय हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या टीम इंडिया (Team India)के लिए एक साथ खेलते थे, दोनों भाई आईपीएल में भी लंबे समय तक एक ही टीम में खेले थे. लेकिन अब हालात काफी बदल गए हैं, हार्दिक भारतीय टीम के कप्तान बनने की ओर बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर क्रुणाल के लिए टीम इंडिया में वापसी का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का लंबा दौरा करना है, जहां भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.

इसके बाद भारतीय टीम (Team India)आयरलैंड का दौरा करेगी और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, इस सीरीज के लिए एक बार फिर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. इससे पहले भी हार्दिक टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें वह कई बार सफल भी रहे हैं.

क्रुणाल पंड्या सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित

 hardik pandya ,krunal pandya , Team India

लेकिन जब क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की बात आती है तो वह सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित रहते हैं. बता दें कि क्रुणाल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हैं। इस साल केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्होंने आईपीएल के अंतिम मैचों में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी भी की थी. हालांकि, वह टीम को प्लेऑफ तक ही ले जा सके. हालांकि, अब वह सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित हैं.

क्रुणाल पंड्या का क्रिकेट करियर

क्रुणाल पंड्या के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल में निचले पायदान पर रन बनाने और विकेट लेने की क्षमता के कारण उन्हें 2018 में ही भारतीय टी20 टीम (Team India)में डेब्यू करने का मौका मिला. 2021 में उन्होंने पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेला. क्रुणाल पंड्या के नाम पांच वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल एक अर्धशतक और 17 विकेट हैं. 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले क्रुणाल ने 113 मैचों में 70 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका

team india indian cricket team hardik pandya Krunal Pandya