भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आते हैं। भारत के लिए खेल चुके ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने भी बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए शानदार शतक जड़ डाला।
भारतीय टीम के लिए खेलते हुए विजय शंकर (Vijay Shankar) का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन रणजी मुकाबले में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा दिया है…
यह भी पढ़िए- 6 तारीख से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 8 तगड़े स्पिनर शामिल
रणजी ट्रॉफी में गरजा विजय शंकर का बल्ला
घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था। साल 2015 में तमिलनाडु की तरफ से कर्नाटका के खिलाफ खेलते हुए विजय शंकर (Vijay Shankar) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में कर्नाटका के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 164 गेंदों में 103 रनों का पारी खेला।
टीम को नहीं जिता पाए विजय शंकर
विजय शंकर (Vijay Shankar) ने दूसरी पारी में शतक जड़ टीम को हार से बचाने की हर कोशिश की लेकिन वो टीम को हार से बचा नहीं पाए। पहली पारी में तमिलनाडु की टीम केवल 134 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटका की टीम ने बोर्ड पर 762 रन टांग दिए। इसके बाद दोबार बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 411 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कर्नाटका ने तमिलनाडु को एक पारी और 127 रनों से हराया।
टीम इंडिया के लिए फ्लॉप रहे विजय शंकर
विजय शंकर (Vijay Shankar) टीम इंडिया के लिए वन-डे और टी20 फॉर्मेट खेल चुके हैं। साल 2019 में हुए वन-डे विश्व कप की टीम में भी उनको ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया के लिए खेले 12 मैचों की 8 पारियों में 223 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 31.85 का रहा है। टी20 मैचों की बात करें तो 9 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने केवल 101 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- अफगानिस्तान को फिसड्डी समझकर भारत की सबसे कमजोर टीम का ऐलान, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, सुदर्शन-पाटीदार को मौका