भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और वहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज इस साल की आखिरी सीरीज है। इसके बाद आगामी दो सालों में टीम इंडिया को की कड़े मुकाबले खेलने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 वन-डे मैचों सीरीज के लिए टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का ऐलान किया है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को कप्तानी की जम्मेदारी सौंपी गई है…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा कीर्तिमान, तोड़े पूरे विश्व रिकॉर्ड, एक ही दिन में ठोके 525 रन
अफगानिस्तान के साथ होगी वन-डे सीरीज
साल 2026 जून के महीने में टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत युवा सितारों से सजी टीम भेजने का मन बना रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर नए खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका मिलने वाला है। युवाओं को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी होगी तो इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
जायसवाल को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी!
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा चेहरों को जगह दी जाएगी। इन सभी युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगा। तो वहीं सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के हाथों में सौंपी जाएगी। इसी के साथ साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को भी खेलने का मौका मिलेगा।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया?
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 वन-डे मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे तो वहीं संजू सैमसन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट किन 15 युवा सितारों को मौका दे सकता है…
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, यश दयाल
यह भी पढ़िए- 6 तारीख से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 8 तगड़े स्पिनर शामिल