टीम इंडिया की पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम (Women Cricket Team) भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक स्कोर बना डाला।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक पारी में शैफाली वर्मा और स्मृति मंदाना ने सबसे अहम योगदान निभाया…
यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा कीर्तिमान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) भी दुनियाभर में अपना नाम कर रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक पारी खेल डाली। टीम इंडिया ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया की महिला टीम ने एक पारी में 6 विकेट खोकर 603 रन बनाए जो कि महिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है।
शैफाली और मंधाना की ऐतिहासिक साझेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के नाम एक पारी में 575 रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था। भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरी शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 291 रन जोड़े। शैफाली वर्मा ने 205 रनों की पारी खेली तो वहीं स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए।
भारत ने जीता मुकाबला
एक टेस्ट मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम (Women Cricket Team) भारत के दौरे पर आई थी। लेकिन भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की महिला टीम की कुछ ज्यादा ही खातिरदारी कर दी। इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नावाजा गया। इस मैच में उन्होंने 10 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 8 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उनके नाम 2 विकेट रहे।
यह भी पढ़िए- विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे अगले 4 टेस्ट मैच, मध्यक्रम का ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस