विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे अगले 4 टेस्ट मैच, मध्यक्रम का ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले जा रहे पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस दौरे पर हर भारतीय फैन को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन...

author-image
CAH Cricket
New Update
Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले जा रहे पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस दौरे पर हर भारतीय फैन को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन पहली पारी में वो कुछ कमाल नहीं कर पाए। 

खबरों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) को पर्थ के बाद किसी और टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- रहाणे या पुजारा नहीं, बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 4 टेस्ट में इन 2 युवा बल्लेबाजों की होगी एंट्री

विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर!

टीम इंडिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। खबरों की मानें तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बाकि बचे मुकाबलों से बाहर करने का मन बना रहा है। बीते काफी समय से उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। इससे पहले हुई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। 

कोहली की जगह होगी गिल की एंट्री

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को अगर इस दौरे पर आगामी मुकाबलों से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी होगी। टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर गए शुभमन गिल को प्रैक्टिस के दौरान इंजरी हो गई थी। जिसके चलते उन्हें पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा। लेकिन अगर विराट कोहली को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह गिल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा। 

शतक के लिए तरसे विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म उनके साथ साथ टीम इंडिया के लिए भी दिक्कत का सबब बनती जा रही है। साल 2023 में वेस्ट इंडीज के दौरे पर उनके बल्ले से आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में शतक निकला था। इसके बाद से ही लगातार उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में अगर उनकी आखिरी 10 पाारियों की बात करें तो उन्होंने केवल 192 रन बनाए हैं और इसमें केवल एक अर्धशतक ही शामिल है। 

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी

 

Virat Kohli shubman gill Border Gavaskar Trophy 2024-25