वर्ल्ड कप से पहले अचानक हुआ बड़ा उलटफेर, विजय शंकर के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे, इस सीरीज से करेंगे वापसी!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 से पहले अचानक हुआ बड़ा उलटफेर, Vijay Shankar के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे, इस सीरीज से करेंगे वापसी!

Vijay Shankar: आगामी विश्व कप 2023 में अब दो माह से भी कम का समय बचा है. विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम एशिया कप 2023 और बाद में ऑस्टेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, चूंकि मेन इन ब्लू को इस सीरीज़ के बाद विश्व कप खेलना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए विजय शंकर (Vijay Shankar)की वापसी हो सकती है.

Vijay Shankar की हो सकती है वापसी

Vijay Shankar

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की होने वाली वनडे सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाकर आत्मविश्वास के साथ विश्व कप 2023 खेलना चाहेगी. तीन मैच की खेली जाने वाले इस सीरीज़ का आगाज़ 22 सितंबर से होने वाला है, जिसका आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा.

ऐसे में इस सीरीज़ के लिए विजय शंकर (Vijay Shankar)की वापसी हो सकती है, उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से मिडिल ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग काफी कमज़ोर है.

आईपीएल 2023 में खुद को कर चुके हैं साबित

Vijay Shankar

टीम इंडिया के लिए 12 वनडे मैच खेल चुके विजय शंकर (Vijay Shankar) ने देश के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला 27 जनवरी साल 2019 में खेला था. इसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी करने में असमर्थ रहे. लेकिन आईपीएल 2023 में कमाल प्रदर्शन के बाद अब विजय शंकर (Vijay Shankar) ऑस्टेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. उन्होंने साल आईपीएल 2023 में 14 मैच में 37.63 की औसत के साथ 301 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india ind vs aus vijay shankar World Cup 2023