देखिये विजय हजारे ट्रॉफी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन जो किसी भी टीम को हराने का रखती है दम

Published - 17 Mar 2021, 06:22 PM

रवि समर्थ

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल रणजी ट्रॉफी को रद्द कर दिया गया, हालांकि सैय्यद मुश्कताक अली टी-20 ट्रॉफी से देश में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हुई, जिसमें क्रिकेटरों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया, हालांकि इसके बाद हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में लम्बे समय तक आराम करने के बाद भारतीय घरेलू क्रिकेटरों ने गजब का दमखम दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना बेहतरीन रहा कि हर क्रिकेट पंडित उनकी तारीफ करने से अपने आपको रोक नहीं पाया। अगर 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो वो इस दर्जे में खिलाड़ी हैं कि अगर उन्हें मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन बना लिया जाएं, तो वो मौजूदा दौर की दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम को हराने का माद्दा रखती है।

वियज हजारे ट्रॉफी की यह प्लेइंग इलेवन होगी हर टीम पर भारी

हम इस आर्टिकल में हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी के उन खिलाड़ियों को मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन बनाएंगे, जो मौजूदा दौर में दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम को मैदान पर धूल चटा सकती है।

#1 पृथ्वी शॉ

हमारी इस प्लेइंग इलेवन में टीम के कप्तान होंगे मुंबई के लिए विजय हजारे में कप्तानी करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ। इस प्लेइंग में वो टीम के ओपनिंग बल्लेबाज होंगे, इसकी वजह है विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन। उन्होंने इस ट्रॉफी में 8 मैच खेलकर 138.29 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 165.40 लाजवाब औसत के दम पर सबसे ज्यादा 827 रन बनाएं।

#2 देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल

हमारे इस प्लेइंग में पृथ्वी शॉ के ओपनिंग जोड़ीदार होंगे विजय हजारे में कर्नाटक के लिए खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने हालिया ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से दमदार बेंचमार्क सेट किया है। उन्होंने 7 मैच खेलकर 95.96 की स्ट्राइक रेट और 147.40 की उम्दा औसत के दम पर 737 रन बनाएं।

#3 रवि समर्थ

रवि समर्थ

हमने इस प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन के लिए चुना है रवि समर्थ को, जो विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हैं। समर्थ ने हालिया विजय हजारे में बल्ले से गजब का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 7 मैच खेलकर 105.32 की स्ट्राइक रेट और 122.60 की शानदार औसत के सात 623 रन बनाएं।

#4 सूर्यकुमार यादव

सुर्याकुमार यादव

हमने अपने प्लेइंग इलेवन में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए लिया है, बैटिंग ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव को, जो विजय हजारे में मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा, उन्होंने 5 मैच खेलकर 151.59 धुंआधार स्ट्राइक रेट और 66.40 की औसत के साथ 332 रन बनाएं।

#5 उपेंद्र यादव

उपेंद्र यादव

हमने अपने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 24 वर्षीय उपेंद्र यादव को चुना है, इसकी वजह है हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में उनका लाजवाब प्रदर्शन। उपेंद्र इस ट्रॉफी में 8 मैच खेलकर 113.54 की स्ट्राइक रेट और 71.25 की उम्दा औसत के दम पर 285 रन बनाएं, इस सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी ठोका।

#6 कुणाल पंड्या

कुणाल पंड्या

हमने अपने स्क्वॉड ने कुणाल पंड्या को बतौर ऑलराउंडर चुना है, ताकि वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का डिपार्टमेंट तो मजबूत करेंगे ही, साथ में गेंदबाजी को भी धार दें सकेंगे। कुणाल ने हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में बडौदा की ओर से खेलते हुए गेंद और बल्ले से गजब से प्रदर्शन दिखाया, उन्होंने 5 मैच खेलकर 117.93 की स्ट्राइक रेट और 129.33 की औसत के साथ 388 रन बनाएं, साथ ही गेंद से उन्होंने 5.31 की इकोनॉमी और 43.60 की औसत के साथ 5 विकेट भी अपने नाम किये।

#7 ऋषि धवन

ऋषि धवन को हमने अपने प्लेइंग इलेवन में इस लिए शामिल किया है ताकि वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मजबूती दे सकें। हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में धवन ने हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलते हुए गजब का प्रदर्शन दिखाया, उन्होंने 5 मैच खेलकर 92.02 की स्ट्राइक रेट और 50.00 की औसत के साथ 150 रन बनाए, लेकिन खास बात यह रही कि उन्होंने गेंद से 5.45 की कसी हुई इकोनॉमी और 13.25 की घातक औसत के सात 16 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

#8 धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी को हमने अपने स्क्वॉड में बतौर मीडियम पेसर शामिल किया है, इसकी वजह से हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए उनका घातक प्रदर्शन। इस ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैच खेलकर 3.72 की कसी हुई इकोनॉमी और 11.78 की घातक औसत के साथ 14 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

#9 अर्जन नगवासवाला

अर्जन नगवासवाला

हमने अपने प्लेइंग इलेवन में अर्जन नगवासवाला को बतौर मीडियम पेसर के तौर शामिल किया है, इसकी वजह है हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए उनका काबिलए तारीफ प्रदर्शन। इस ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैच खेल कर 4.32 की कसी हुई इकोनॉमी और 13.94 की घातक औसत के दम पर 19 खिलाड़ियों के पवेलियन का रास्ता दिखाया। आपको बता दें कि इस ट्रॉफी में वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

#10 शिवम शर्मा

शिवम शर्मा

20 साल के शिवम शर्मा को हमने एक लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है, ताकि वो टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को धार दे सकें। उन्होंने हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4.60 की बेहतरीन इकोनॉमी और 16.90 की घातक औसत के दम पर 21 विकेट लिए। आपको बता दें कि शिवम विजय हजारे ट्रॉफी में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

#11 प्रशांत सोलंकी

प्रशांत सोलंकी

प्रशांत सोलंकी को हमने अपने प्लेइंग इलेवन में बतौर लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज के रूप में 11वां खिलाड़ी शामिल किया है, इसकी वजह है हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए उनका काबिलए तारीफ प्रदर्शन। इस ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैच खेलकर 6.19 की इकोनॉमी और 21.46 की ठीक-ठाक औसत के दम पर 15 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Tagged:

विजय हजारे ट्रॉफी पृथ्वी शॉ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.