भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज शनिवार यानि 20 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन खिलाड़ियों ने अपने खेल से ये साबित कर दिया कि वह बेसब्री से टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे। पहली ही दिन ईशान किशन, गुरकीरत मान, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस आर्टिकल में आप एक नजर में देखिए कौन - कौन सी टीमों को मिली जीत, तो किसको करना पड़ा हार का सामना।
यहां देखें पहले दिन खेले गए 9 मैचों के रिजल्ट
पंजाब बनाम तमिलनाडु
पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, परिणामस्वरूप पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। जहां पंजाब के गुरकीरतमान ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 139 रनों की कमाल की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके व 7 छक्के भी लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.88 का रहा।
गुरकीरत 139 व सिमरन सिंह की 71 रनों की पारी की मदद से पंजाब की टीम ने बोर्ज पर चार विकेट के नुकसान के साथ 288 रन लगा दिए हैं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की टीम से एम जगदीशन 101, बाबा अपरिजित 88 व शाहरुख खान नाबाद 55 पारियों की मदद से तमिलनाडु ने लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की।
गुजरात बनाम छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बनाम गुजरात के बीच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, सलामी बल्लेबाज शशांक चंद्रकर की 92 रनों की पारी की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 232 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी प्रियांक पांचाल की कप्तानी वाली टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने लक्ष्य तक पहुंचने में योगदान दिया और गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर 3 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।
अपने स्पेल के 10 ओवरों में पीयूष चावला ने 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं अर्जन नागवसल्ला ने अपने स्पेल में 6 विकेट चटकाकर मध्य प्रदेश की टीम को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई थी।
2- रेलवे और बिहार
रेलवे और बिहार के बीच खेले गए मुकाबले में रेलवे की टीम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार के बल्लेबाज रेलवे की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके और 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
जवाब में रेलवे की टीम 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और टीम के सलामी बल्लेबाज म्रुनाल देवधर (105) और प्रधान सिंह (72) ने बिना विकेट गंवाए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और रेलवे को मैच में एकतरफा जीत दिलाई। रेलवे के प्रदीप टी ने 6 विकेट चटकाए और अमित मिश्रा ने 3 विकेट चटकाए।
3- केरल बनाम उड़ीसा
केरल और उड़ीसा के बीच खेले गए मुकाबले में केरल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के चलते मैच को 45 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उडीसा की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल की टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 85 गेंदों पर 107 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। उथप्पा की आक्रामक पारी की मदद वीजेडी मैथड द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर केरल ने 34 रनों से ये मैच जीत लिया
केरल की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस श्रीसंत ने 8 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं जलज सक्सेना भी 2 विकेट और सचिन बेबी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। बता दें, केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना दिए। जिसमें देवदत्त पडिक्कल ने 84 गेंदों पर 52 और अनिरुद्ध जोशी ने 48 गेंदों पर 68रनों की पारी खेली।
बारिश के चलते वीजेडी मैथड के जरिए उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया गया। जहां, उत्तर प्रदेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 9 रनों से जीत हासिल की।
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट चटकाया। कार्तिक त्यागी ने 8 वर में 45 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं शिवम शर्मा ने 3 और मोहसिन खान ने 2 विकेट झटके।
झारखंड बनाम मध्य प्रदेश
झारखंड बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर मध्य प्रदेश की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 94 गेंदों पर 173 रनों की आतिशी पारी खेली।
184.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए किशन ने 19 चौके व 11 छक्के लगाए। इसके अलावा विराट सिंह 49 गेंदों पर 68, सुमित कुमार 58 गेंदों पर 52 रन व अनुकुल रॉय की 39 गेंदों पर 72 रनों की पारी की मदद से झारखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 423 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 98 रनों पर ही सिमट गई और झारखंड ने ये मैच 324 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया। जहां वरुण आरोन ने 6 विकेट झटके, वहीं शाहबाज नदीम एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
गोवा बनाम वडोदरा
वडोदरा और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में वडोदरा ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में उतरी वडोदरा की टीम ने विष्णु सोलंकी 108, स्मित पटेल 58 व कप्तान क्रुणाल पांड्या की 71 रनों की पारी की मदद से 5 विकेट खोलकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत अपने नाम की।
इस मैच में क्रुणाल ने ना केवल 71 रनों की पारी खेली बल्कि उन्होंने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। वहीं उनकी टीम के अतित सेठ ने 3, लक्ष्मन मारिवाला 2 और बाबाशफि प्रधान ने 1 विकेच चटकाए।
हैदराबाद बनाम त्रिपुरा
त्रिपुरा और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में त्रिपुरा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने सलामी बल्लेबाज तिलक वर्मा की 145 गेंदों पर 156 रनों की पारी की मदद से 350 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे, जहां हैदराबाद के तेज गेंदबाज छम्मा वी मिलिंद ने 5 विकेट चटकाते हुए त्रिपुरा को 236 रनों पर रोकने में अहम योगदान दिया और हैदराबाद ने 113 रनों से शानदार जीत अपने नाम कर ली।