विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में यूपी के खिलाड़ी ने 158 रन बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
covid-19

Vijay Hazare टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और मुंबई क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में उत्तर-प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल की बल्लेबाजी कर दी। उन्होंने 24वीं गेंद पर खाता खोले और 158 रन बना दिए, जिसकी बदौलत यूपी की टीम 312 रन बोर्ड पर लगा दिए।

माधव कौशिक ने खेली 158 रनों की विस्फोटक पारी

Vijay Hazare

उत्तर-प्रदेश और मुंबई के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, यूपी की तरफ से पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने 156 गेंदों पर 158 रनों की तूफानी पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए।

इस मैच में 15 चौके व 4 छक्के लगाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 101.28 से रन बनाए। उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से दूसरे सलामी बल्लेबाज समर्थ कौशिक 73 गेंदों पर 55 रन बनाए और अक्षदीप ने  40 गेंदों पर 55 रन बनाए। माधव इस सीजन का तीसरा मैच खेल रहे हैं।

पांच रिकॉर्ड माधव ने किया अपने नाम

23 वर्षीय माधव कौशिक ने अपनी 158 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले युवा खिलाड़ी ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 29 की औसत से 350 रन बनाए। एक अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा तीन टी20 मैच में 56 रन बनाए हैं। उप्र की टीम ने 16 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी से पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं:-

1- वे फाइनल के टॉप स्कोरर हैं।

2- पारी की पहली और आखिरी गेंद खेली।

3- टीम के आधे से ज्यादा रन बनाए।

4- 20 गेंद तक खाता ना खोल पाने के बाद भी 150 रन से बड़ी पारी खेली।

5- फाइनल में जितने रन बनाए, उतने तो पूरे करियर में भी नहीं हैं।

फाइनल में मुंबई जीता

Vijay Hazare

Vijay Hazare के फाइनल मुकाबले में मुंबई क्रिकेट टीम और उत्तर-प्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में यूपी के कप्तान कर्ण शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, यूपी की टीम ने 313 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की और फाइनल अपने नाम किया. जिसके साथ ही उन्होंने ख़िताब जीत लिया.

टीम इंडिया विजय हजारे