40 मिनट में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, धोनी से भी शातिर कप्तान निकले अजिंक्य रहाणे, विजय हजारे में कर दिया ये बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Vijay Hazare 2023: 40 मिनट में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, धोनी से भी शातिर कप्तान निकले अजिंक्य रहाणे, विजय हजारे में कर दिया ये बड़ा उलटफेर

घरेलू क्रिकेट की सबसे मशहूर लीगों में से एक विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare 2023) की शुरुआत हो चुकी है। 23 नवंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस दौरान अलूर में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में अंजिय रहाणे की अगुवाई वाली टीम मुंबई का सामना सिक्किम से हुआ। जहां अजिंक्य रहाणे की शातिर कप्तानी के 50 ओवर का ये मैच सिर्फ 40 मिनट में सिमट कर रह गया, ऐसा कैसे हुआ? क्या हुआ? आइए इस लेख के जरिए बताते हैं। 

Vijay Hazare 2023: रहाणे के जाल में फंसी सिक्किम 

टॉस जीतकर सिक्किम के कप्तान नीलेश लामिछाने ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहली बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा। कप्तान नीलेश लामिछाने के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और वह 29 रन की साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। पंकज रावत ने 14 रन की पारी खेली।

अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। जेम्स लेपचा और अंकुर मलिक बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इस प्रदर्शन के चलते टीम 38.1 ओवर में 89 रन बनाकर सिमट गई। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट तुषार देशपांडे ने अपने नाम की। उन्होंने तीन विकेट झटकाई। मोहित अवस्थी और अथर्व अनकोलेकर के हाथ दो-दो सफलता लगी। शम्स मूलनी ने एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Ajinkya Rahane की टीम ने दर्ज की जीत 

Vijay Hazare 2023

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की मुंबई टीम ने 12 ओवर में 90 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और जय बिस्ता के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए, जबकि जय बिस्ता 28 रन बनाकर आउट हुए।

प्रसाद पवार को सुमित सिंह ने 14 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे 15 रन और सरफराज खान दो रन पर नाबाद रहें। सिक्किम के लिए सुमित सिंह ने दो और ली योंग लेपचा ने एक विकेट निकाली। इसी के साथ मुंबई ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare 2023) में अपनी पहली जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ajinkya rahane Riyan Parag Vijay Hazare Trophy 2023