VIDEO: पहली इंटरनेशनल फिफ्टी ठोक तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा की बेटी को दिया खास तोहफा, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Vidoe Tilak Varma celebrates his first international half century for Rohit Sharma daughter

Tilak Varma: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया. हालांकि पहले मुकाबले में मिली 4 रन से हार के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में इस सीरीज़ में अपनी जीत का खाता खोलेगी. लेकिन दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अर्धशतकिय पारी खेली और खास अंदाज़ मे जश्न मनाया. लेकिन तिलक वर्मा का जश्न उनके लिए नहीं बल्कि रोहित शर्मा की बेटी समायरा के लिए था. क्या है पूरा माजरा आईए जानते हैं.

Tilak Varma ने रोहित शर्मा की बेटी के लिए मनाया जश्न

Tilak Varma

टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma)एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहें, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. तिलक वर्मा की पारी कई मायनों में खास थी. उन्होंने इस मैच में अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया. इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया. हालांकि उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी का जश्न रोहित शर्मा की बेटी के लिए मनाया.

उन्होंने मैच के बाद सांवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के बाद कहा कि,

"उनका जश्न रोहित शर्मा की बेटी समायरा के लिए था. क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था कि वह जब भी अपना इंटरनेशनल शतक या अर्धशतक जमाएंगे वह रोहित शर्मा की बेटी समायरा के लिए सेलिब्रेशन करेंगे."

Tilak Varma ने खेली 51 रनों की पारी

Tilak Varma

इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ऐसे समय पर अर्धशतक जमाया, जब टीम इंडिया के बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन की राह लौट रहे थे. लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा और शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने  अपनी पारी के दौरान 41 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके अपने नाम किए. लेकिन उनकी पारी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकी और वेस्टइंडीज़ ने मैच अपने नाम कर लिया.

3 विकेट से जीता वेस्टइंडीज़

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से निकोल्स पूरन ने 40 गेंद में 67 रनों की पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma Tilak Varma WI vs IND