VIDEO: विराट कोहली पर श्रीलंकाई फैंस ने लुटाई कई लाखों की कीमत, गिफ्ट में दे डाला ऐसा तोहफा, दिग्गज भी रह गए हैरान 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
video young sri lankan player has gifted silver bat to virat kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनो श्रीलंका में एशिया कप 2023 में भाग ले रही है. टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. हालांकि इस मैच का रिज़ल्ट बारिश के कारण नहीं निकल पाया. भारत ने दूसरे मैच में नेपाल को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई. अब भारतीय टीम सुपर 4 में 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी, मुकाबला कोलंबो में होने वाला है.

हाईब्रिड मॉडल पर हो रहे एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले रही है. वहीं श्रीलंका में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खूब प्यार भी मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें श्रीलंका के एक युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को नायाब तोहफा गिफ्ट किया है.

Virat Kohli को मिला नायाब तोहफा

Virat Kohli इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रन मशीन विराट कोहली की फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भार में मौजूद है. श्रीलंका में भी इसका एक उदाहरण देखने को मिला, जब श्रीलंका के एक युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली को चांदी का बैट गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यह गिफ्ट कई मायनो में खास है चूंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को मैच फीस में ज्यादा भुगतान नहीं करता है. बावजूद इसके युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को चांदी का बल्ला गिफ्ट किया.

वायरल हो रही है तस्वीर

Virat Kohli बहरहाल इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे है. विराट कोहली भारत के साथ-साथ अन्य देश में भी काफी लोकप्रिय है और शायद यही वजह है कि उन्हें बतौर क्रिकेटर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. इंस्टाग्राम पर 257 मिलियन युज़र्स उन्हें फॉलो करते हैं, जो विराट कोहली की लोकप्रियता को दर्शाने के लिए काफी है.

पहले मैच में फ्लॉप रहा Virat Kohli का बल्ला

Virat Kohli

उम्मीद जताई जा रही थी कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को हुए मुकाबले में कमाल की पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी युनिट के आगे उनका बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 7 गेंद में 4 रनों की पारी खेली थी. हालांकि 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india Sri Lanka Cricket team PAK vs IND