VIDEO: यश ढुल की श्रीलंका में फैंस की तादाद देख बांग्लादेशी खिलाड़ी हैरान, सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान से मिलने पहुंची लंबी भीड़

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Video Yash Dhull meets his fans in Sri Lanka after defeating Bangladesh in the semi-finals

इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है. यश धुल (Yash Dhull) की अगुवाई वाली इंडिया A ने श्रीलंका में आयोजित हो रहे इमर्जिंग एशिया कप में अभी तक एक भी मुकाबले को नहीं गवांया है. 21 जुलाई को भारत A बनाम बांग्लादेश A के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम किया. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) से मिलने श्रीलंका के हजारो फैंस की तादाद पहुंचे. इस लंबी कतार को देख बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Yash Dhull ने पूरी की फैंस की चाहत

Yash Dhull

इंडिया A बनाम बांग्लादेश A के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 का मैच खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 51 रनों से अपने नाम किया. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull)भारतीय फैंस से मिले. इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ तस्वीर खींचवाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अलग-अलग फैन से एक के बाद एक तस्वीर खींचवाते हैं. फैंस के साथ यश धुल भी इस दौरान काफी खुश नज़र आते हैं. फैंस इस दौरान उन्हें यश ब्रो कहकर संबोधित करते नज़र आए.  20 साल का ये बल्लेबाज़ इतनी कम उम्र में लोकप्रियता हासिल कर चुका है, जो काबिले तारीफ है.

Yash Dhull ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

Yash Dhull

इस टूर्नामेंट में कप्तान यश धुल (Yash Dhull) का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने अपने पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके अलावा उन्होंने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 85 गेंद में 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान यश धुल ने 77.65 के इकॉनमी रेट के साथ ज़िम्मेदारी पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 6 चौके जड़े. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया.

 भारतीय टीम ने बनाए थे 211 रन

India A

कप्तान यश धुल (Yash Dhull) के अलावा इंडिया A की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत इंडिया A ने 211 रन बनाए थे. वहीं 212 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश A की टीम 34.2 ओवर में ही 160 रनों पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से तनज़ीद हसन ने 51 रन बनाए. हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहें. बांग्लादेश इस मुकाबले में 51 रनों से पीछे रह गई.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

asia cup 2023 yash dhull Yash Thakur IND A vs BAN A ACC Men's Emerging Asia Cup 2023