VIDEO: क्यों LSG के खिलाफ उल्टी पैंट पहनकर उतरे थे ऋद्धिमान साहा, खुद बल्लेबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 10 May 2023, 05:26 PM

VIDEO: क्यों LSG के खिलाफ उल्टी पैंट पहनकर उतरे थे ऋद्धिमान साहा, खुद बल्लेबाज ने किया चौंकाने वाला...

आईपीएल 2023 का मैच नंबर 51 गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मैच को गुजरात टाइटंस ने 56 रन से अपने नाम किया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने शानदार बल्लेबाज़ी की. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने मिलकर 142 रन की साझेदरी की. वहीं मैच के दौरान ऋद्धिमान साहा ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी और स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हंस कर लोट पोट हो गए.

उलटी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंचे साहा

दरअसल गुजरात की बल्लेबाज़ी के बाद टीम ने ऋद्धिमान साहा की जगह गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भारत से मैच में विकेटकीपंग कराने का फैसला किया. लेकिन अंपायर ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद साहा को जल्दी -जलदी मैदान पर आना पड़ा और वह इस दौरान उलटी पैंट पहनकर मैदान पर पहुंच गए. जिसके बाद, उनके साथी खिलाड़ी मैदान पर ठहाके मारकर हंसने लगे. अब साहा ने इसके पीछे की मज़ेदार बातें बताई हैं.

साहा ने किया खुलासा

दरअसल मैच के बाद साहा ने इस दृश्य का राज़ हटाते हुए कहा

"मैं अपना खाना खा रहा था और मेरे फिजियो ने कहा कि इसके बाद मुझे दवा भी लेनी है. जिसके बाद मुझे तुरंत पैंट बदलना पड़ा और जल्दी जल्दी में मैने पैंट को उलटा पहन लिया".

बहरहाल साहा की तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूर्जस मीम्स भी शेयर कर रहे थे

साहा ने खेली थी तूफानी पारी

दरअसल इस मैच को गुजरात ने 56 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया. मैच में ऋद्धिमान साहा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 43 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर लखनऊ के गेंदबाज़ों को पानी पिला दिया. इस पारी में 4 छक्के और 10 चौके शामिल हैं. शुभमन गिल ने भी साहा का बाखूबी साथ दिया और उन्होंने 94 रन की नाबाद पारी खेली. जिसकी वजह से गुजरात ने मुकाबले को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा, जमकर की अपने बल्लेबाजों की आलोचना, फिर विराट कोहली को लेकर कही ये बात