आखिरी मैच में फिफ्टी जड़ते ही रो पड़े मयंक अग्रवाल, फिर भगवान का कहा शुक्रिया, दिल छूने वाला VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mayank Agarwal: आखिरी मैच में फिफ्टी जड़ते ही रो पड़े मयंक अग्रवाल, दिल छूने वाला VIDEO हुआ वायरल

MI vs SRH: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद के कमाल किया है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों के सामने अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज असहाय नजर आ रहे हैं.

सलामी बल्लेबाजों विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 100 से आधिक रन जोड़ कर मुंबई के लिए अहम मुकाबले में उसकी परेशानी बढ़ा दी है. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अर्धशतक के बाद जिस तरह सेलिब्रेट किया उसका वीडियो वायरल हो रहा था.

वायरल हुआ मयंक का अंदाज

Video watch Mayank Agarwal fifty celebration vs mumbai indians MI vs SRH

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पूरे सीजन में अच्छे लय में नजर नहीं आए थे और इसी की वजह से उन्हें कई  मैचों में प्लेइंग XI से बाहर भी रहना पड़ा लेकिन हैदराबाद ने उन्हें मुंबई के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मौका दिया और इस मौके का फायदा उठाते हुए मयंक ने सिर्फ 32 गेंदों में सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. मयंक ने छक्का और फिर चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.

अर्धशतक के बाद मयंक ने जिस तरह सेलिब्रेट किया उससे लगा की वो ईश्वर को इस पारी के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. मयंक ने दोनों हाथ उपर उठाकर कुछ देर तक आकाश की तरफ देखा. उनके (Mayank Agarwal) अर्धशतक को सेलिब्रेट करने का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है.  अग्रवाल 46 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौके की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए.

IPL 2023 रहा साधारण

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यही वजह है कि पंजाब किंग्स ने जब उन्हें रिलीज किया तो सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा लेकिन मयंक ने इस सीजन में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इस मैच से पहले खेले 9 मैचों में वे 20.78 की औसत से सिर्फ 187 रन बना सके थे और टॉप स्कोर 49 था.

अग्रवाल का IPL करियर

Mayank Agarwal

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच से पहले मयंक अग्रवाल ने IPL में 122 मैचों की 116 पारियों में 12 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 2514 रन बनाए थे.  वे हैदराबाद से पहले पंजाब किंग्स में थे और पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे. टीम और उनके व्यक्तिगत खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें पंजाब ने रिलीज कर दिया था.

ये भी  पढ़ें- VIDEO: वॉर्नर ने कॉपी किया जडेजा का सेलिब्रेशन स्टाइल, बीच मैदान करने लगे तलवारबाजी, हंस-हंस कर जड्डू का हुआ बुरा हाल

MAYANK AGARWAL IPL 2023 MI vs SRH