VIDEO: विराट कोहली ने खोया अपना आपा, ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार पर निकाली भड़ास, इस वजह से सुनाई खरी खोटी
Published - 19 Dec 2024, 10:51 AM

ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से भिड़े Virat Kohli
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/19/M0H5bAKiZsO5CX8cDJZ6.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाते हैं तो वहां का मीडिया उनके पीछे हाथ-धोकर पड़ जाता है. लेकिन, विराट ने चीजों हैंडल करना सीख लिया है. वो अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया को ज्यादा भाव नहीं देते और उनका पुराना इतिहास भी रहा है कि विराट की कभी ऑस्ट्रेलियन मीडिया से बनी नहीं है. क्योंकि, वहां की मीडिया टीम इंडिया को नीचा दिखाने के लिए गलत-सलत छापते रहे हैं. मगर, इस बार तो हद ही हो गई. मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया मीडिया किंग कोहली के पीछे बुरी तरह से पड़ गई. जिसके बाद विराट भिड़ गए. उनकी महिला पत्रकार के साथ काफी देर बहसबाजी भी हुई.
इस बात को लेकर किंग कोहली को आया गुस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/19/bvEs3nuXufUiYyHa4x4W.png)
मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) के पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जानबूझकर उनके परिवार की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया. विराट ने पहले विनम्न अनुरोध किया कि प्लीज आप मेरी इजाजत के बिना फोटो क्लिक ना करें. लेकिन, ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी कंगारू खिलाड़ियों से एक कदम आगे है और उन्होंने विराट की बात नहीं मानी. जिसके बाद किंग कोहली थोड़ा गुस्से में दिखे.
वह ऑस्ट्रेलियन महिला पत्रकार के पास गए, उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि आप मेरी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए मेरी परिवार की खींची गई तस्वीरों को डिलीट कर दें. इस बात को लेकर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया मीडिया से भिड़ गए. ऑस्ट्रेलिया का कानून भी कहता है कि आप किसी सर्वजनिक स्थल पर किसी सेलिब्रेटी की जबरदस्ती फोटो नहीं ले सकते हैं.
जिसके बाद देखते ही देखते इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने इस मुद्दे को हवा देने के लिए पूरी कवरेज दी और विराट कोहली को गलत ठहराने के लिए टीवी चैनलों पर इस खबर को विस्तार से चलाया. 7 चैनल की रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया मीडिया कैसे विराट को लेकर कंट्रोवर्सी खड़ी करने की कोशिश कर रहा है..
Indian cricket superstar Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport. @theodrop has the details. https://t.co/5zYfOfGqUb #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/uXqGzmMAJi
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) December 19, 2024
Tagged:
border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli