VIDEO: विश्व कप से पहले फिट हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, खौफ में रोहित-द्रविड़, पहले भी दे चुका बड़े दर्द

Published - 04 Jul 2023, 11:32 AM

Video Team India biggest enemy Kane Williamson fit before the World Cup 2023

भारतीय टीम (Team India) अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गई है। मेगा इवेंट की मेजबानी भारत करेगा। लिहाजा, टीम इंडिया के लिए विश्वकप का ये संस्करण काफी अहम होने वाला है। लेकिन इससे पहले टीम (Team India) के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज केन विलियमसन फिट हो चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Team India के लिए आई बुरी खबर सामने

Team India

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केन विलियमसन अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में केन विलियमसन को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसको देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज केन विलियमसन अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खुद बल्लेबाज ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

न्यूजीलैंड टीम हुई है Team India पर हावी

Kane Williamson, New Zealand Cricket Team

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अक्सर भारत (Team India) पर हावी होती नजर आई है। दोनों टीमों के बीच कुल नौ मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम महज तीन मैच ही जीत सकी है, जबकि कीवी टीम ने पांच मैच पर कब्जा किया। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में केन विलियमसन की टीम में वापसी टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी। लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल

Team India

कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 की नीलामी में केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में साइन किया था। लेकिन आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में ही वह चोटिल हो गए थे। जिसके कारण उन्हें सीजन बीच में ही छोड़कर अपने देश लौटना पड़ा। दरअसल, 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में केन विलियमसन बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें: IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सके

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma bcci kane williamson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर