IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सके

आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया उन खिलाड़ियों में से एक गुजरात के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने भी इस बार अपना जलवा बिखेरा. गुजरात टाइटंस को सांई सुदर्शन के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला है. गुजरात ने उन्हें मौका दिया और सुदर्शन ने भी मौके का बाखूबी फायदा उठाया और अपना जोहर पूरी दुनिया को दिखा दिया. साई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया था और एक धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें फोन कॉल किया है.

विलियमसन बहुत अच्छे व्यक्ति हैं- साई सुदर्शन

IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सकेगुजरात के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने फाइनल मैच में सीएसके के खिलाफ 47 गेंद में 96 रनों की पारी खेली थी. साई सुदर्शन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बताया कि,

“केन विलयमसन बहुत अच्छे हैं. मैं कुछ हफ्ते पहले उनसे कॉल पर बात कर रहा था. उन्होंने मुझे खुद मैसेज किया की मैं कभी भी उन्हें कॉल कर सकता हूं. उनसे मैं कभी क्रिकेट पर बातचीत कर सकता हूं. उन्होंने मुझे फाइनल के बाद टेक्स्ट किया और कहा कि आपने शानदाऱ खेल दिखाया है. विलियमसन की इस बात से मुझे बहुत खुशी हो रही है”.

चोटिल चल रहे हैं केन विलयमसन

IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सकेगौरतलब है कि केन विलियमसन भी गुजरात टाइटंस का अहम हिस्सा है. लेकिन इस साल खेले गए पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ केन विलयमसन बांउड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. केन को घुटने में ज़बरदस्त चोट लगी था जिसके बाद उन्हें स्पोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया था. हालांकि इस चोट के बाद विलयमसन ने इस साल के लिए गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया. अभी भी केन चोट के कारण अपनी नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं.

साई सुदर्शन का लाजवाब प्रदर्शन

IPL खत्म होते ही साई सुदर्शन को आया केन विलियमसन का फोन, कह दिया कुछ ऐसा जो जय शाह भी नहीं कह सकेबाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन को साल 2022 में मौके दिए गए थे लेकिन उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार साईं सुदर्शन ने धागा खोल दिया. उन्होंने इस सीज़न 51.71 की औसत के साथ 8 मैच में 362 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 3 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. साईं सुदर्शन ने अपने लाजावाब प्रदर्शन से दुनिया भर में तहलका मचा दिया.

यह भी पढ़ें: धोनी के फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा पर भड़का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुलेआम नीचा दिखाते हुए दिया ऐसा बयान