टीम इंडिया (Team India)इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं तो कई खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में जगह बनाने में असर्मथ हैं. आलम ये है कि इन खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म मे वापस आने के लिए विदेशी लीग का का रुख करना पड़ रहा है.
इस लेख में हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) से खेलेते हुए निराशजनक प्रदर्शन किया. लेकिन विदेशी लीग में इस खिलाड़ी का बल्ला बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुआ. ये बल्लेबाज़ अजीबो गरीब तरीके से आउट हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नहीं चला इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला
इन दिनों इंग्लैंड में डोमेस्टिक वनडे कप 2023 का आयोजन हो रहा है. इस लीग में टीम इंडिया Team India के बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने भी हिस्सा लिया है. 4 अगस्त को ग्लॉस्टरशायर बनाम नॉर्थम्प्टनशायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पृथ्वी शॉ नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे. लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारतीय पिचों पर फ्लॉप साबित होने के बाद पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में भी फ्लॉप साबित हुए.
मज़े की बात यह है कि वे इस मैच में हिट विकेट आउट हुए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब फैंस सोशल मीडिया पर पृथ्वी के इस शॉट से नाखुश दिखाई दे रहे हैं.
HIT WICKET!!!! 🚀
— Gloucestershire Cricket 🏆 (@Gloscricket) August 4, 2023
Paul van Meekeren with a fierce bumper that wipes out Prithvi Shaw who kicks his stumps on the way down. What a delivery! Shaw goes for 34.
Northants 54/6.#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/EMYD30j3vy
छोटी पारी खेलकर हुए आउट
टीम इंडिया (Team India)के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 35 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 2 चौका जड़ा. लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में विफल रहे. अपनी पारी के दौरान पृथ्वी शॉ अच्छी लय में नज़र आ रहे थे. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ वैन मीकेरेन की गेंद को वह समझ नहीं पाए और अपना विकेट गवां बैठे. पृथ्वी शॉ की गैरज़िम्मेदारी पारी की वजह से उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ग्लॉस्टरशायर ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लॉस्टरशायर ने 48.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नॉर्थम्प्टनशायर 255 रन पर ही सिमट गई. ग्लॉस्टरशायर की ओर से जीवी बुरेन ने 108 रनों की पारी खेली. वहीं नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से टॉम टेलर ने 112 रन बनाए. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.