सूर्यकुमार यादव ने छोड़ा भारत! बांग्लादेश सीरिज से पहले आए इस देश की जर्सी में नजर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी कभी न हो ऐसा

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में तीनो फोर्मेट में खेलने की इच्छा जाहिर की है. एकदिवसीय क्रिकेट के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें इस प्रारूप से दरकिनार कर दिया गया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में भी जगह नही मिल पा रही है.

इस बीच वह दुसरे देश की जर्सी पकड़े हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर स्काई की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके हाथो में दुसरे देश की जर्सी है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने (Suryakumar Yadav) भारत छोड़ दूसरी टीम का हाथ थाम लिया है.

Suryakumar Yadav ने छोड़ा भारत?

  • भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया है. लेकिन वनडे और टेस्ट में वह अपना जलवा बिखेरने में नकाम रहे हैं.
  • इन दोनों ही प्रारूपों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. हालांकि, उन्होंने टी20 के अलावा टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने में भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
  • सूर्यकुमार यादव ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा था कि वह भारत के लिए तीनो फोर्मेट में खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने असीमित ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का भी फैसला किया है.

Suryakumar Yadav आएंगे इस जर्सी में नजर!

  • लेकिन इससे पहले सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से फ़ैल रही है, जिसमें उनके हाथो में दुसरे खेल और देश की जर्सी नजर आ रही है.
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनो फोर्मेट का खिलाड़ी नही बन पाने की वजह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत छोड़ दिया है. हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
  • सूर्यकुमार यादव बेसबॉल टीम “न्यूयॉर्क यांकीज़” को सपोर्ट करने के लिए टीम के होम ग्राउंड पहुंचे थे. इस दौरान न्यूयॉर्क यांकीज़ ने भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम की जर्सी दी, जिसमें सूर्यकुमार यादव का नाम और उनकी जर्सी का नम्बर लिखा हुआ था.

इस टूर्नामेंट में बिखेरेंग Suryakumar Yadav अपना जलवा

  • गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आने वाले हैं. वह कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे.
  • तमिलनाडु में यह टूर्नामेंट लाल गेंद से खेला जाएगा. इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके अलावा और भी कई खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

यह भी पढ़ें: ‘मेरी नजर में तो उससे बड़ा कोई नहीं…’ इस भारतीय खिलाड़ी ने धोनी-रोहित को नजरंदाज कर हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

indian cricket team Suryakumar Yadav New York Yankees