Sunil Narine: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप से क्यों बाहर हो गई इसकी सबसे बड़ी वजह इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट के दौरान देखने को मिली. छोटी- छोटी टीमों से हारकर वेस्टइंडीज जहां विश्व कप 2023 से बाहर हो गई वहीं टीम के बड़े खिलाड़ी टी 20 लीग में छक्के चौके उड़ा रहे हैं. बेहतरीन स्पिन और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने टी 20 ब्लास्ट के दौरान ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर ऐसा लगा जैसे भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह अंग्रजों की कुटाई कर रहे हों. वायरल वीडियो से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई
टी 20 ब्लास्ट के दौरान 2 जून को सरे और एसेक्स के बीच मैच खेला गया. सरे की तरफ से खेल रहे सुनील नरेन (Sunil Narine) 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. सुनील नरेन ने 38 गेंदों पर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 78 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाजी को देख एक पल ऐसा लग रहा था जैसे युवराज सिंह फिल्ड पर उतर गए हों.
Sunil Narine is on the charge 💪
Surrey have to beat Essex to guarantee qualification; Essex must win to put themselves in the mix#Blast23 pic.twitter.com/L68VlJaEwn
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 2, 2023
मैच का हाल
सुनील नरेन (Sunil Narine) की धुआंधार 78 रनों की पारी के बावजूद उनकी टीम सरे को हार का सामना करना पड़ा. सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 195 रन बनाए थे. एसेक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
सुनील नरेन का करियर
सुनील नरेन (Sunil Narine) की गिनती वेस्टइंडीज क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में होती है लेकिन बोर्ड के साथ वित्तिय विवाद की वजह से अब वे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से नहीं खेलते बल्कि दुनियाभर में खेले जाने वाली टी 20 लीग में खेलते हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से आखिरी टेस्ट 2013, आखिरी वनडे 2016 और आखिरी टी 20 2019 में खेलने वाले सुनील नरेन 2012 में डेब्यू किया था. वे टीम के लिए 6 टेस्ट में 21, 65 वनडे में 92 और 51 टी 20 में 52 विकेट लिए हैं. IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में सुनील नरेन का नाम आता है. 151 मैचों में 1046 रन बनाने के अलावा वे इस लीग में 163 विकेट ले चुके हैं.