Shubman Gill: क्रिकेट के मैदान में हार और जीत के अलावा भी ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी एक ऐसी ही हास्यास्पद घटना घटी जिसका चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. ये घटना भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा और बेहतरीन खिलाड़ियों शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच हुई. आईए एक नजर डालते हैं इस मजेदार वाक्ये पर...
Shubman Gill ने ईशान के साथ की शर्मनाक हरकत
शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन के बीच घटी ये मजेदार घटना वेस्टइंडीज की पारी के बीच घटी. ये तो हमें पता है कि खिलाड़ी घंटो धूप में खेलते हुए पसीने से तरबतर हो जाते हैं. शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. पसीने से उनकी टी शर्ट भींग गई इसी बीच उन्होंने विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन से कहा, 'मैं टी शार्ट उतार रहा हूँ मेरा पसीना चाटेगा. जिसपर ईशान किशन (Ishan Kishan) कहते हैं कि पागल है क्या. हालांकि, इस वीडियो की हम पुस्टि नहीं करते हैं.'
Weird conversation between Gill and Kishan during the first India vs West Indies test.
Shubman Gill : meri tshirt hatake paseena chaatega 😭
Ishan : “pagal wagal hai kya?”
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 18, 2023
एक फ्लॉप तो दूसरे को मौका नहीं
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट ईशान किशन का डेब्यू टेस्ट था. ईशान को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. वे सिर्फ 1 रन पर थे तभी कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. जबकि पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 150 पर सिमट गई. अश्विन ने 5 जबकि जडेजा ने 3 विकेट लिए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 171, रोहित शर्मा के 103 और विराट कोहली के 76 रनों की मदद से 421 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर 271 रनों की बढ़त ली.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 130 रनों पर सिमट गई और मैच पारी और 141 रन से हार गई. दूसरी पारी में अश्विन ने 7 विकेट लिए. मैच में कुल 12 विकेट लेकर अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया का ये दिग्गज लेगा संन्यास, पहले ही कर दिया है बड़ा ऐलान