Shreyas Iyer scored a half-century in the final of Ranji Trophy 2023-24 Watch video here

Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच वानेखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. अब तक इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. तीसरे दिन मुंबई की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और मुंबई के लिए अपना अहम योगदान निभाया. उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद खास अंदाज़ में अपनी फिफ्टी का जश्न मनाते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने धुआंधार अर्धशतक जड़कर एक बार फिर अपनी जबरदस्त फॉर्म में कमबैक कर लिया है.

Shreyas Iyer ने अर्धशतक ठोक खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

Shreyas Iyer

विदर्भ और मुंबई के बीच खेल जा रहे इस फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन की सुबह मुंबई ने तीसरे विकेट के रूप में कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट खोया. इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला. उन्होंने मुशीर खान का बाखूबी साथ निभाया और खबर लिखे जाने तक 75 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. उन्होंने अपनी इस तूफानी अर्धशतकीय पाकी में 8 चौके के अलावा 2 छक्का भी जड़ा.

खास बात ये है कि उन्होंने तेज गति के साथ रन बनाए हैं. अर्धशतक पूरा करने के बाद अय्यर ने अपनी टीम की ओर थंब दिखाकर खास अंदाज में जश्न मनाया. वहीं फाइनल मुकाबला देखने आए सचिन तेंदुलकर ने भी अय्यर के अर्धशतक पूरा होने पर ताली बजाकर उनका हौसला बुलंद किया.

यहां देखें वीडियो-

 

मैच का हाल

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर के बल्ले से आया तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

रणजी ट्रॉफी 2023-24 फाइनल में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. अब तक खेले गए मुकाबले से विदर्भ का ये फैसला गलत दिख रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 224 रन बनाए थे. टीम की ओर से कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. पृथ्वी शॉ ने 46 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा शार्दुल ने 69 गेंद में 75 रनों की पारी खेलकर मुंबई की गाड़ी को आगे बढ़ाया था. वहीं 225 रनों का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 105 रनों पर ही सिमट गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेला सका.

अपनी दूसरी पारी में 119 रनों की बढ़त ले चुकी मुंबई को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और भुपेन लालवाणी जल्द ही आउट हुए. शॉ ने 11 रन बनाए थे, जबकि लालवाणी ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं अजिक्य रहाणे ने 73 रनों का योगदान निभाया. खबर लिखे जाने तक मुशीर खान 108 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए थे बाहर

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर के बल्ले से आया तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की बात करें तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा बनाया जा रहा था. लेकिन वे हर बार फ्लॉप हो रहे थे. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए मौका मिला. लेकिन अय्यर ने 2 मैच की चार पारियों में निराश प्रदर्शन किया. उन्होंने इस श्रृंखला में 6, 31, 4 और 0 रन बनाए थे. इसके बाद भी रोहित शर्मा ने उनके उपर भरोसा जताया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया.

उम्मीद थी कि अय्यर बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. लेकिन उन्होंने मौके को गंवा दिया. इंग्लैड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 13 और 35 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 29 और 27 रन बनाए थे. अय्यर पिछली 13 पारियों से फ्लॉप हो रहे थे. उनकी आखिरी 13 पारियां4,12,0,26,31,6,0,4,35,13,27,और 29 रन हैं. उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में अर्धशतक जमाकर अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली है.

क्या भारतीय टीम में दुबारा मिलेगा मौका?

IND vs ENG

भारतीय टीम आगामी 2.5 महीने में कोई भी सीरीज नहीं खेलेगी. टीम इंडिया आईपीएल 2024 के बाद से सीधा टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी. ऐसे में अगर अय्यर आईपीएल 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे कहीं न कहीं चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लेंगे. ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है, लेकिन बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल न होना अय्यर के लिए परेशानी का सबब ज़रूर बन सकता है.

 

ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई