New Update
Shashank Singh: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में शशांक सिंह को 20 लाख रुपये का हिस्सा बनाया था. लेकिन टीम की मालकिन ने आईपीएल ऑक्शन में एक बड़ी गलती कर दी थी. वे 20 साल के शशांक सिंह को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती थी. लेकिन नाम को लेकर गड़बड़ी के कारण उन्होंने 32 साल के शशांक को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
हालांकि अब इसी शशांक सिंह ने कई मौके पर टीम की लाज बचाई. हालांकि अब उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए खुलासा किया है वि प्रीति ज़िंटा का नाम लेकर फेमस होना चाहते थे.
Shashank Singh मालकिन के नाम पर होना चाहते थे फेमस
- शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली. आईपीएल 2024 के बाद शशांक एक इंटरव्यू का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने खुद माना कि वे टीन की मालकिन प्रीति ज़िंटा (preity zinta)के नाम की वजह से फेमस होना चाहते थे. उन्होंने कहा
- "मैं प्रीति मैम के साथ तस्वीर लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड करना चाहता था, जिससे मेरे फॉलोअर्स बढ़ जाते. लेकिन उन्होंने मुझसे खुद कहा कि शशांक, तुम मेरे लिए स्टार हो मैं तुम्हारे साथ तस्वीर लेना चाहती हूं.
- मैंने प्रीति मैम को हमेशा से ही टीवी पर देखा था. लेकिन मेरे अंदर खेल के प्रति दीवानगी है उतना प्रीति मैम भी खेल को पसंद करती हैं."
मैच हारने के बाद लगता था बुरा- शशांक
- शशांक ने इस इंटरव्यू में पंजाब के साथ अपनी यात्रा को खास बताया. उन्होंने कई सारे किस्से साझा करते हुए कहा
- "जब टीम हार जाती थी, तब उन्हें टीम के साथ डिनर करने में अच्छा नहीं लगता था. मैं 2,3 लोगों के साथ बैठकर मैच की बात करता था. लेकिन इस दौरान प्रीति मैम काफी भावुक रहती थी.
- तब मैंने उनसे पूछा की आप इतनी उदास क्यों हो, एक क्रिकेटर के रूप में हमे उदास रहना चाहिए. तब मैम ने मुझसे कहा कि जब तुमलोग अंदर खेलते हो तो ऐसा लगता है कि मैं बैंटिंग और बॉलिंग कर रही हूं. तब मुझे पता लगा कि वे इस खेल के प्रति कितनी करीब हैं."
यहां देखें वीडियो-
ऐसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh)ने कमाल की बल्लेबाज़ी से सभी को कायल कर दिया. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 44.25 की शानदार औसत के साथ 354 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम करते हुए 164.65 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग