कैरेबियाई धरती पर खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। 17 सितंबर को बारबेडोस रॉयल्स के साथ खेले गए मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर खूब रन बटोरें। विपक्षी टीम के खिलाफ शाई हॉप के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 लीग का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। जिसके चलते उन्हें (Shai Hope) प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया।
CPL 2023 में आया Shai Hope नाम का तूफान
दरअसल, 17 सितंबर को गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स और बारबेडोस रॉयल्स के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज शाई हॉप (Shai Hope) के बल्ले ने तबाही मचा दी। पहली गेंद से ही उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। इसी बीच उन्होंने 41 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा। 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए। लिहाजा, 84 रन उन्होंने छक्के-चौकों से बनाए। इसी के साथ शाई हॉप ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
466646 - Hope gets to century in style!#CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/owKZVm9LJs
— FanCode (@FanCode) September 18, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Shai Hope की शतक ने दिलाई गुयाना को जीत
गौरतलब है कि शाई हॉप (Shai Hope) ने 41 गेंदों में सौ रन का आंकड़ा पूरा कर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उनसे पहले साल 2018 में आंद्रे रसल ने 40 गेंदों पर सेंकड़ा बनाया था। वहीं, अगर मैच की बात करें तो शाई हॉप के शतक की मदद से गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स ने दमदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना ऐमज़ॉन वॉरियर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान शाई हॉप ने 106 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जवाब में बारबेडोस रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में 138 रन ही बना सकी और 88 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा