VIDEO: 6,6,6,4,4,4, टीम इंडिया को मिला सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक बल्लेबाज, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से करता हैं गेंदबाजों की कुटाई 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Video Sanjay Yadav bats with a strike rate of over 200 like Team India player Suryakumar Yadav

SuryaKumar Yadav: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का शोर शराबा जारी है. इस लीग में कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सिलेक्टर्स की नज़रों मे आ रहे हैं. बीती रात एक ऐसे ही खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला. ये खिलाड़ी अपनी तूफानी पारी से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को टक्कर देता है. बीती रात सलेम स्पार्टन्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच मुकाबले खेला गया जिसमें चेपॉक सुपर गिल्लीज़ का एक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav)से भी खतरनाक बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आया. यह बल्लेबाज़ अपनी तूफानी पारी से गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई कर धागा खोल दिया और टीम इंडिया में अपने दावे को भी मज़बूत कर लिया है.

Team India को मिला एक और SKY

Sanjay Yadavदरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि टीएनपीएल 2023 में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की ओर से खेल रहे संजय यादव हैं. बीती रात उन्होंने सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ खेलते हुए तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में लगभग 250 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटे. इस पारी में उन्होंने हर दिशा में शॉट खेला जिसकी वजह से उनकी टीम ने इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत लिया. वह सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav)के तरह ही घातक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं.

संजय यादव की तूफानी पारी

Sanjay Yadavसंजय यादव ने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए महज 12 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्का और 2 चौका जड़ा. संजय यादव ने इस दौरान 258.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया. संजय यादव की इस पारी की बौदलत चेपॉक सुपर गिल्लीज़ ने मुकाबले को 50 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. उन्होंने तूफानी पारी खेल कर टीम इंडिया में अपने दावे को और भी ज्यादा मज़बूत कर दिया है.

घरेलू क्रिकेट में भी शानदार हैं आंकड़े

Sanjay Yadavगौरतलब है कि 28 साल के संजय यादव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है उन्होंने 9 मैच में 46.38 की औसत के साथ 603 रन बनाए हैं. इसके अलावा 17 लिस्ट A मैच में उन्होंने 39.40 की औसत के साथ 394 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 33 टी-20 मैच में संजय यादव ने 23.17 की औसत के साथ 533 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 119.23 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. वह अपनी तूफानी पारी के लिए बाखूबी जाने जाते हैं.

यह भी पढ़े: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

Suryakumar Yadav TNPL 2023