भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)अपने बेहतरीन शॉट सिलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हर दिशा में शॉट खेलने के लिए माहिर हैं और शायद इसलिए उन्हें मिस्टर 360 कहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बल्लेबाज़ हर दिशा में शॉट मारता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Suryakumar Yadav की तरह इस बल्लेबाज ने उड़ाई धज्जियां
इग्लैंड में इन दिनों द हंडरेड लीग का आयोजन हो चुका है. जिसमे कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं. वहीं सोशल माडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेंटस रौकेट की ओर से खेलते हुए सैम हेन स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह शॉट खेल रहे हैं. इस दौरान वे गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहे हैं और स्कूप शॉट की झड़ी लगा रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिय़ा पर फैंस का मानना है कि सैम हेन सूर्यकुमार यादव की तरह ही शॉट खेल रहे हैं.
SCOOP followed by PICK-UP! Creative Sam Hain's SIXES 🔥#TheHundred #StreamingLiveOnFanCode pic.twitter.com/zn6jtI3vGZ
— FanCode (@FanCode) August 2, 2023
सैम हेन ने खेली तूफानी पारी
सैम हेन ने अपनी टीम ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. उनकी पारी ऐसे समय पर आई जब, ट्रेंट रॉकेट्स संघर्ष कर रही थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्का और 6 चौके की मदद से 39 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. इस दौरान सैम हेन ने 161.54 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि वे अपनी पारी के दौरान रन आउट हो गए.
ट्रेंट रॉकेट्स ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने सैम हेन की 63 रनो की पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. जिसके, जवाब में साउथर्न ब्रेव की टीम 127 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. साउर्थन ब्रेव की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. ल्यूस डु प्लोय ने साउर्थन ब्रेव की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिल सके और ट्रेंट रॉकेट्स ने 6 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा