VIDEO: ऋतुराज बने सुपरमैन, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, रियान पराग भी नहीं कर पाए यकीन

Published - 21 Sep 2024, 11:49 AM

VIDEO: Ruturaj Gaikwad बने सुपरमैन, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, रियान पराग भी नहीं कर पाए यकीन

भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शानदार कैच लपकते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच चल रहे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रियान पराग का शानदार कैच पकड़ा है।

इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक हाथ से कैच पकड़ा जिसे खुद रियान पराग भी देखते ही रह गए।

Ruturaj Gaikwad ने पकड़ा शानदार कैच

इंडिया ए बनाम इंडिया सी के मैच के दौरान इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार फील्डिंग कर हर किसी को चौंका दिया। इंडिया ए की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग को भी एक वक्त पर यकीन नहीं हुआ कि उनका कैच पकड़ लिया गया है। गायकवाड़ के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके इस कैच की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस कैच को पकड़ने के लिए गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ पलों के लिए हवा में उड़ते हुए भी नजर आए।

यहां देखें वीडियो -

रियान पराग के जड़ा शानदार अर्धशतक

इंडिया सी के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद रियान पराग ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। आउट होने से पहले उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए। घरेलू टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन करना निश्चित तौर पर उनको भारतीय टीम में ज्यादा मौके दिलवाएगा। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से लगातार जारी रहता है तो सेलेक्टर्स ज्यादा दिनों तक उन्हें टीम से बाहर नहीं रख पाएंगे।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के सिर पर लटकी तलवार, किसी भी वक्त हो सकता है टीम इंडिया से बाहर

मैच पर इंडिया ए की पकड़ मजबूत

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया ए की पकड़ मजबूत हो चुकी है। इंडिया ए ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में इंडिया सी ने 234 रन बनाए। दूसरी पारी में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया इंडिया सी पर 333 रनों की लीड बना ली है और अभी हाथ में 4 विकेट हैं।

यह भी पढ़िए- 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर के 1 कहने पर छोड़ी जिद्द

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Riyan Parag Duleep trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.