'तेरा ही है भाई..', ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेज कैच, तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO वायरल

Published - 21 Jun 2024, 11:28 AM

video-rohit-sharma-reaction-viral-on-rishabh-pant-caught-the-catch-ind-vs-afg-match

Rishabh Pant-Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला गुरुवार (20 जून) को खेला गया। बारबाडोस के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 47 रनों से जीत हासिल की. इसी बीच इस मैच में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच एक मजेदार वाकया भी हुआ, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना का वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं?

Rishabh Pant के कैच लेने पर Rohit Sharma का रिएक्शन वायरल

  • दरअसल हुआ कुछ यूं कि भारत ने अफगानिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
  • वहीं 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव. उस वक्त अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और अजमतुल्लाह उमरजई बल्लेबाजी कर रहे थे.
  • इस ओवर की दूसरी गेंद कुलदीप ने फेंकी. गुलबदीन बड़ा शॉट लगाने की लालच में गेंद को कैच थमा बैठे.
  • उनका कैच लेने का मौका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों के पास था. इसका अंदाजा वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

यह देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यहां समझे पूरा मामला

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चिल्लाते हुए दौड़े.
  • उस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी गेंद पकड़ने का मौका था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
  • हालांकि, जैसे ही पंत ने कॉल किया, रोहित हट गए तभी पंत ने गेंद लपक ली. लेकिन कैच लेने के लिए पंत का पूरा उत्साह देखकर रोहित ने मजेदार रिएक्शन दिया.
  • उस समय रोहित क्या कह रहे थे बिल्कुल साफ तो समझ नहीं आया. लेकिन उनके हावभाव देख कर ऐसा लग रहा था कि वह कह रहे हो तेरा ही है तेरा ही है .
  • इसके बाद भारतीय टीम विकेट मिलने का जश्न मनाया. इस घटना का वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

जानिए कैसा था मैच का हाल

  • वहीं, मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए.
  • भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 32 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में कप्तान राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट लिए.
  • इसके अलावा नवीन-उल-हक ने 1 विकेट लिया. इसके बाद 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी.
  • अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए
  • उनके अलावा कोई भी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रित बुमरा ने 3-3 विकेट लिए,
  • जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें : हसीन जहां से कलेश के बीच मोहम्मद शमी ने कर ली दूसरी शादी की तैयारी, इस जानी मानी प्लेयर के साथ करेंगे निकाह!

Tagged:

IND vs AFG rishabh pant Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.