भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma )अक्सर अपनी तूफानी पारी से विरोधी गेंदबाज़ों पर जमकर गरजते हैं. रोहित शर्मा ने अपनी पहचान बतौर धाकड़ बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है. क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कई मौके पर इतिहास भा रचा है. वह 3 बार वनेड क्रिकेट में डबर सेंचूरी को भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रही है जिसमें वह चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. रोहित इस मैच में 140 रनों की पारी खेलते है. उनका ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में जमकर बवाल काट रहा है.
Rohit Sharma ने मचाया था धमाल
दरअसल रोहित शर्मा का जो वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है वह साल 2019 का है जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में शानदार पारी खेली थी. इस पारी में वह पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे थे. उनके सामने पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज़ टिक नहीं पा रहा था. इस पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया था. फिलहाल रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Rohit Sharma ने 140 रनों की खेली थी पारी
टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में विश्व कप 2019 खेल रही थी. जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 113 गेंद में 140 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 14 चौके जड़ कर गदर मचाया था. उन्होंने इस पारी में 123.89 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. हालांकि बाद में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने उनको अपना शिकार बनाया था और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी.
भारत ने जीता था मुकाबला
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल की की 57 रन की पारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 140 रनों की पारी और कप्तान विराट कोहली की 77 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्केर खड़ा किया था. हालांकि इस मैच में बारिश होने के कारण भारत ने डीएलएस मेथड की मदद से मुकाबले को 89 रन से अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से फ़खर ज़मान ने 62 जबकि बाबर आज़म ने 48 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: पंत-केएल-बुमराह की वापसी, तो रिंकू-जायसवाल के लिए बड़ा मौका, वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया