पंत-केएल-बुमराह की वापसी, तो रिंकू-जायसवाल के लिए बड़ा मौका, वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 15 Jun 2023, 04:22 PM

15-member squad for World Cup 2023 Possible Team India, Rishabh Pant may return

Team India: इतिहास में पहली बार भारत स्वतंत्र रूप से विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है इससे पहले भारत पड़ोसी देशों के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करते आया है. हालांकि इस बार भारत विश्व कप का आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ले चुका है. वहीं विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने की संभावना है ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में चयनकर्ता विश्व कप 2023 के लिए कुछ इस प्रकार के स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं.

इन बल्लेबाज़ों के साथ उतर सकती है Team India

Team India
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ मैदान पर उतर सकती है. रोहित शर्मा ने वनडे में 48.64 की औसत के साथ 9825 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने वनडे में लगभग 65 की औसत के साथ 24 मैच में 1311 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिलने की उम्मीद है. विराट ने वनडे में लगभग 57 की औसत के साथ 12898 रन बनाए है.

इसके अलावा रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है ऐसे में उन्हें भी विश्व कप 2023 में बड़ा मौका दिया सकता है. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 474 रन बनाए हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों में सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. उन्होंने भी आईपीएल 2023 में जमकर भौकाल काटा है.

इसके अलावा रिंकू सिंह भी विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने 14 मैच में 474 रन बनाए हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है. केएल राहुल ने भी अपने वनडे करियर में 54 मैच में 1986 रन बनाए हैं. वहीं ऋषभ पंत इन दिनों चोट के कारण जूझ रहे हैं लेकिन वह भी विश्व कप 2023 में हिस्सा ले सकते हैं.

इन गेंदबाज़ों से सजी होगी Team India

Team India
फिरकी गेंदबाज़ों के रूप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, और युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है रविंद्र जडेजा ने वनडे में 174 मैच में 191 विकेट को अपने नाम किया है. जबकि अक्षर पटेल ने वनडे में 58 विकेट, यजवेंद्र चहल ने 72 मैच में 121 विकेट झटके हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

अर्शदीप सिंह सिंह आईपीएल 2023 में 14 मैच में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने वनडे 24 मैच में 43 विकेट को अपना नाम किया है. वहीं मोहम्मद शमी ने 90 मैच में 162 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह भी विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह अब तक 72 वनडे मैच में 121 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टीम इंडिया (Team India) इन धुरंधरों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

विश्व कप के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india World Cup 2023 kl rahul Rohit Sharma jasprit bumrah rishabh pant