New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हर साल की तरह इस साल भी हार से हुई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI को 3 मैच गंवाने पड़ा हैं, जिसके बाद टीम के खराब प्रदर्शन पर साल उठ रहे हैं. वहीं, हार की चिंता छोड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. रविवार को होने वाले मैच से पहले वो फैमिली वेकेशन पर निकल चुके हैं. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने खुद साझा की है.
IPL 2024 के बीच Rohit Sharma कर रहे हैं सैर-सपाटा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस के बीच सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. फैंस हिटमैन की हर एक चीज पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं.
- इन दिनों भारत में IPL 2024 का 17वां सीजन जारी है. जिसमें सभी 10 टीमें चैंपियन बनने के लिए मैदान पर जमकर कड़ा अभ्यास कर रही है.
- लेकिन, हार की हैट्रिक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फैमिली के साथ सैर-सपाटे पर निकले हुए हैं.
रोहित शर्मा ने चलाई वाटर जेट स्की
- रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के बीच मैच में गैप होने के कारण परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है.
- जिसमें देखा जा सकता है रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायारा के साथ मस्ती का एक-एक पल एंजॉय कर रहे हैं. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान वाटर जेट स्की भी चलाते हुए नजर आए. पानी में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गोते खा रहे हैं.
रोहित शर्मा का IPL 2024 में अब तक कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस दौरान युवा प्लेयर्स का जलवा देखने को मिल रहा है. ले
- किन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला शांत है. हिटमैन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
- अभी तक खेले गए 3 मैचों में उनका प्रदर्शन औसतन रहा है. बता दें कि रोहित ने 3 मैचों में 43, 26 और 0 रन बनाए हैं.
मुंबई की 7 अप्रैल को दिल्ली से होगी भिड़ंत
- मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में 3 मुकाबले खेले हैं. इन सभी मैचों में MI को करारी हार का सामना करना पड़ा.
- मुंबई अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर अंक तालिका में पॉइंट्स हासिल करना चाहेंगी.
- मुंंबई अपने सभी मैच हार कार मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यनी 10वें पायदान पर है.