Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम जीत की है हैट्रिक लगाकर अपनी जगह को सुपर 8 के लिए सुनिश्चित कर चुकी है. भारत ने लीग के सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाया था. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर 8 के लिए अपनी तैयारी में जुट चुकी है. टीम इंडिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलने उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले रोहित ने आईसीसी से एक शिकायत कर दी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
Rohit Sharma ने की शिकायत
- भारतीय टीम को सुपर 8 के तीन मुकाबले 4 दिन के अंदर ही खेलने हैं. इस बात का मलाल रोहत शर्मा (Rohit Sharma) को है. उन्होंने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में बात-चीत की. इस दौरान उन्होंने कहा
- टीम में सभी खिलाड़ी मैदान पर जाकर कुछ अच्छा करना चाहते हैं. ऐसे में टूर्नामेंट का दूसरा भाग शुरू होना अच्छा है. सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग को काफी सिरियसली ले रहे हैं.
- हम जब सुपर 8 में अपना पहला मैच खेलेंगे तो इसके 2,3 मैच तीन चार दिन के भीतर खेलने हैं. ये थोड़ा हेक्टिक होने वाला है. लेकिन हम इन सब चीज़ों के आदि है.
- हम काफी यात्रा करते हैं और काफी मैच खेलते हैं, तो ये कोई बहाना नहीं होगा. हम अपने कौशल के उपर अधिक भरोसा रखेंगे. हम यहां पहले से ही कुछ मैच खेल चुके हैं ऐसे में लोगो को पता है कि यहां क्या करना है.
तीन मज़बूत टीमों से सामना
- जहां एक तरफ भारतीय टीम ने लीग चरण के ग्रुप A में आयरलैंड, कनाडा और यूएसए जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ मुकाबला खेला और लगातार तीन जीत के साथ सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया.
- लेकिन सुपर 8 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ना है, जो शानदार फॉर्म में चल रही है. ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज से 4 मैच जीत कर आ रही है, जबकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने 3-3 मुकाबले जीते हैं.
यहां देखें वीडियो-
Into the Super 8s ✅
Captain Rohit Sharma speaks ahead of the Super 8s as #TeamIndia prepare for the next stage in the nets 🙌 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #T20WorldCup | @ImRo45 https://t.co/EF903a1BRp
— BCCI (@BCCI) June 18, 2024
दूसरे खिताब की ओर बढ़ रही है टीम
- भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में जोश और नए उत्साह के साथ नज़र आ रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपने इंटरव्यू में खिलाड़ियों की एक्साइटमेंट को लेकर बयान दे रहे हैं.
- भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब पहली बार साल 2007 में एमएस धोनी की अगुवाई में जीता था. इसके बाद टीम इंडिया 16 साल से इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार भारतीय टीम से खासा उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत