जीत के घमंड में चूर रियान पराग ने की शर्मनाक हरकत, फोटो लेने आए ग्राउंड्स स्टाफ के मुंह पर फेंका फोन, VIDEO वायरल

Published - 31 Mar 2025, 10:56 AM

rajasthan royals riyan parag

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी में टीम को पहली जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अपने तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी। लेकिन मैच के बाद कप्तान रियान पराग ने ऐसी हरकत कर दी, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। रियान ने उनके साथ फोटो लेने आए ग्राउंड स्टाफ के ग्रुप के साथ फोटो लेकर मोबाइल फेंका! जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ नेटिजंस का ये भी कहना है कि जीत के बाद रियान को घमंड में आ गए हैं।

जीत के बाद रियान ने कर दी शर्मनाक हरकत

rajasthan royals riyan parag (1)

राजस्थान रॉयल्स के सीजन की पहली जीत मिली। मैच खत्म होने के बाद जब ग्राउंड स्टाफ का एक ग्रुप रियान (Riyan Parag) के पास फोटो लेने आता है, तो रियान उनके साथ फोटो लेते हैं। फिर मोबाइल को एक स्टाफ की ओर धीमे हाथों से उछाल देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर वो व्यक्ति मोबाइल को कैच न लेता, तो वो जमीन में गिर जाता। ऐसे में लोग खिलाड़ी के अनचाहे एटीट्यूड को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी परफॉर्मेस पर सवाल खड़ा कर दिया।

रियान पराग अब नहीं करेंगे कप्तानी!

रियान पराग (Riyan Parag) को आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए हरी झंडी नहीं मिली थी, इसलिए वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। हालांकि, अब जैसा कि बताया गया था कि वो तीन मैचों में कप्तानी नहीं कर सकते, तो अगले मैच में संजू कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे। रियान पराग के हाथ से अब कप्तानी जाएगी। खिलाड़ी ने अभी तक टीम के लिए कोई परफॉर्मंस नहीं दी है। उन्होंने तीनों मैच में 4, 25 और 27 रन की पारी खेली है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन

Tagged:

Riyan Parag CSK vs RR IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर