Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के लिए दुबई में 19 दिसंबर 2023 को नीलामी हुई थी. इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी मौजूद थे. IPL के इतिहास में ये पहला मौका था जब नीलामी में कोई कप्तान बैठा हो. पंत ने चुन चुन कर खिलाड़ी खरीदे. उन्होंने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिसने फैंस को हैरान किया लेकिन पंत ने जिस खिलाड़ी पर 7.20 करोड़ की राशि खर्च की उसने उन्हें निराश नहीं किया है.
रणजी ट्रॉफी में जड़ा तूफानी शतक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में झारखंड के कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) को 7.20 करोड़ में खरीदा था. कुशाग्र एक अनकैप्ड प्लेयर हैं इसलिए उनपर इतनी बड़ी रकम खर्च करने वाली दिल्ली की फैंस ने आलोचना की थी लेकिन कुशाग्र ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में झारखंड की तरफ से खेलते हुए सर्विसेस के खिलाफ शतक जड़ते हुए अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 218 गेंदों पर 14 चौके लगाते हुए 132 रन की पारी खेली है.
प्लेइंग XI में जगह हुई पक्की
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. रिकवरी के लिए जरुरी ट्रेनिंग के लिए उन्हें विदेश भेजने की बात भी चल रही है इसलिए वे IPL में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय है. लेकिन कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) ने शतक जड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में जगह के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है.
That moment when Virat Singh brought up his 1⃣0⃣0⃣ ! 👏 👏
What a fine knock this has been by the Jharkhand left-hander as he brings up a fine ton. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/Ng12bRPPu5#RanjiTrophy | #PQF | #JHAvNAG | @Paytm pic.twitter.com/lj8gWyDXh2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2022
झारखंड से ही मिल सकता है अगला धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने झारखंड से ही निकल कर विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम बनाया और भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी में अनगिनत उपलब्धियां दिलवाई. धोनी अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन भारतीय टीम की उनके जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश जारी है. संभव है टीम इंडिया की ये तलाश कुमार कुशाग्र के रुप में एक बार फिर झारखंड पूरी करे.
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4…, रणजी में नहीं थम रहा देवदत्त पडिक्कल का कहर, अब अर्जुन तेंदुलकर की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोका तूफानी शतक
ये भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल ने रणजी में तूफानी शतक ठोक दिखाया आईना, रोहित-द्रविड़ के मुंंह पर जड़ा तमाचा, अब टीम में वापसी पक्की