ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन का पहला मैच 20 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. ये पहली बार है जब दिल्ली लगातार दो जीत हासिल करने में सफल रही है और खुद को अंक तालिका (वर्तमान में छठे) पर काफी अच्छी स्थिति में रखा है.
लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ DC का जीतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि, अभिषेक शर्मा, एनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं इस मैच से पहले पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की शैली पर खुलकर बात की. इसके साथ ही माही को लेकर भी कई बातें बताई है. आइए जानते ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग स्टाइल के बारे में क्या कुछ कहा?
Rishabh Pant ने अपनी बल्लेबाजी के सीक्रेट पर किया खुलासा
- आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कार एक्सीडेंट के बाद जबरदस्त वापसी की है. कीपिंग के साथ-साथ बवो ल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनके से बल्ले चौके-छक्के देखने को मिल रहे हैं.
- पंत ने भले ही मैदान पर करीब 14 महीनों बाद वापसी की हो. लेकिन, उन्होंने अपनी बैटिंग शैली के साथ कोई भी समझौता नहीं किया है. उनके बल्ले चौके-छक्के देखने को मिल रहे हैं. पंत ने स्टार स्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,
''माही भाई (MS Dhoni) हमेशा एक बात बोलते हैं कि हमेशा ध्यानअपने खेल पर रखो. ये वहीं होता है कि आप फिल्ड पर क्या कैसा सोचते हैं. आप क्रिकेट पर कैसा हार्ड वर्क करते हैं. केवल आपका फोकस हमेशा उस पर होना चाहिए. मैदान के बाहर लोग आपकी आलोचना करेंगे. आप को लग सकता है कि इसमें जोखिम हो सकता है.''
मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलता हूं- पंत
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह आते ही पहली गेंद से बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर देते है. कई बार वह गलत शॉट्स सिलेक्शन के चक्कर में अपना विकेट गंवा देते हैं.
- जिसके लिए उनकी कई बार आलोचना भी हो चुकी है. लेकिन पंत का मानना है कि वह उन सब की कोई परवाह नहीं करते हैं. ये उनका नेचुरल गेम है, उन्होंने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपना स्वाभाविक गेम खेल रहा हूं. मैं कोई रिस्की शॉट्स नहीं मार रहा हूं अपने हिसाब से, मुझे जितना भी ज्ञान है मैं इस लेवल पर पूरा होमवर्क करके खेलता हूं. मैच में कंडीशन के हिसाब से खेलना अहम होता. उसके बाद आपकी आलोचना तो होगी. उसके बारे में नहीं सोचकर लोग आपके बारे में क्या बोलेंगे.
उसके बारे में नहीं सोचकर. अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता हैं कि मैं अपना 100 फीसद रिजल्ट दें रहा हूं या नहीं उसके बारे में सोचना चाहिए. ये सब मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है और इससे मैं झूठ नहीं बोलता.''
Rishabh Pant talking about the importance of MS Dhoni in his career.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2024
MS Dhoni 🤝 Rishabh Pant....!!!! pic.twitter.com/vbLy2aCIOT
IPL 2024 में पंत का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- IPL 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 35.00 की औसत से 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली.
- पंत का सर्वाधिक स्कोर 55 रन रहा है जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ बनाए. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ 51 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस में पड़ी फूट? हार्दिक पंड्या से नाराज हुआ ये सीनियर खिलाड़ी, छेड़े बगावती सुर