IPL 2024 Points Table: LSG की जीत ने CSK-SRH की बढ़ाई सिरदर्दी, आधे टूर्नामेंट के बाद इन टीमों का टॉप-4 में है कब्जा
IPL 2024 Points Table: LSG की जीत ने CSK-SRH की बढ़ाई सिरदर्दी, आधे टूर्नामेंट के बाद इन टीमों का टॉप-4 में है कब्जा

IPL 2024 Points Table: 19 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड की टीम ने 177 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 180 रन बनाए और सीजन की चौथी जीत दर्ज की। तो चलिए जानते हैं कि LSG vs CSK मैच के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

IPL 2024 Points Table में हुए फेरबदल!

  • भारत में खेले जा रहा आईपीएल 2024 में हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है।
  • इस बीच 19 अप्रैल को टूर्नामेंट के 34वें मैच में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। यह टीम की सीजन में चौथी जीत है। हालांकि, इसके बावजूद उसकी अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में एंट्री टॉप-4 में नहीं हो सकी है।
  • जबकि मुकाबला गंवाकर भी सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है। दरअसल, अच्छा नेट रन रेट होने की वजह से सीएसके का टॉप-3 पर काबिज है। वहीं, चौथे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट भी बेहतरीन है।
  • लेकिन, एलएसजी की जीत ने चेन्नई और हैदराबाद की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। क्योंकि उन्हें शीर्ष में बने रहने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी। मालूम हो कि छह जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले पायदान की मालकिन है। दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है।

LSG vs CSK मैच में लखनऊ ने दर्ज की शानदार जीत

  • भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम 176 रन बना पाई।
  • उनके अलावा अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और एमएस धोनी ने क्रमशः 36 रन, 30 रन और 28 रन का योगदान दिय। जवाब में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की जोड़ी ने तबाही मचा दी और पहले विकेट के लिए 134 रन की बड़ी साझेदारी की।
  • क्विंटन डी कॉक 43 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल के बल्ले से 53 गेंदों में 82 रन निकले। निकोलस पूरन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए और लखनऊ के स्कोर को 180 तक पहुंचा दिया, जिसके चलते टीम आठ विकेट से जीत दर्ज कर पाई

LSG vs CSK भिड़ंत के बाद ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 7 6 1 0.677 12
2 KKR 6 4 2 1.399 8
3 CSK 7 4 3 0.529 8
4 SRH 6 4 2 0.502 8
5 LSG 7 4 3 0.123 8
6 DC 7 3 4 -0.074 6
7 MI 7 3 4 -0.133 6
8 GT 7 3 4 -1.303 6
9 PBKS 7 2 5 -0.251 4
10 RCB 7 1 6 -1.185 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां