VIDEO: विराट कोहली से लाइव मैच में मिला रवींद्र जडेजा को गुरू ज्ञान, फिर झटके 3 अहम विकेट, देखते रह गए रोहित
Published - 08 Oct 2023, 12:38 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के बूते क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया है। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह फील्डिंग में भी कमाल के रहे हैं। विराट कोहली भले ही कप्तानी का पद छोड़ चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें कई मौकों पर कप्तानी करते हुए देखा जाता है।
इसी कड़ी में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भी जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी, तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी संभाली और रवींद्र जडेजा के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने तीन अहम विकेट हासिल की।
Virat Kohli ने संभाली कप्तानी
8 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही।
हालांकि, इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। तीसरे ओवर में विकेट गिर जाने के बाद भारत के हाथ 17 ओवर तक कोई भी सफलता नहीं लगी। 17वें ओवर में डेविड वॉर्नर को करवा कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। गेंदबाजों को विकेट के लिए संघर्ष करते देख विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी अपने हाथ में ली और रवींद्र जड़ेजा से बात करते नजर आए।
Virat Kohli से बात करने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिखाया अपना जलवा
पूर्व कप्तान (Virat Kohli) से कुछ देर बात करने के बाद जड्डू ने चेपॉक में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर धकेल दिया। इन तीनों खिलाड़ियों का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और बल्लेबाज रनों के लिए जूझते दिखाई दिए। दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा की इस गेंदबाजी के बाद कुलदीप यादव और रविचंद्रन जडेजा ने भी कमाल दिखाया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team ICC ODI World Cup 2023 ind vs aus Virat Kohli