VIDEO: रवींद्र जडेजा ने विंडीज गेंदबाजों की तुड़ाई कर ठोकी तूफानी फिफ्टी, फिर राजपूताना अंदाज में चलाई तलवार, मनाया खास जश्न

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO Ravindra Jadeja studded Fifty against West Indies then celebrated in Rajputana style

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, जिसका दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करने का भरपूर प्रयास कर रही है. इस मैच में अब तक भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला. खास बात यह रही कि टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने इस मैच में अर्धशतक जमाया और उन्होंने अपने खास अंदाज़ में जश्न भी मनाया. अर्धशतक जड़ने के बाद उनका सेलिब्रेशन वीडियो इस वख्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ वीडियो

Ravindra Jadeja

इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा यश्स्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जड़ा. हालांकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आई, क्योंकि तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे शुभमन गिल और 5 वें स्थान पर उतरे अंजिक्य रहाणे जल्द ही पवेलियन लौट गए. हालांकि इस मुश्किल परिस्थिती में रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली का साथ बाखूबी निभाया और टीम के लिए अर्धशतक भी जमाया.

अर्धशतक जमाने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने खास अंदाज़ में जश्न मानाया. उन्हों बल्ले को तलवार की तरह भांज कर अपने अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

61 रनों की खेली अहम पारी

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने भारतीय टीम के लिए ऐसे समय पर पर अर्धशतक जमाया, जब टीम इंडिया ने शुभमन गिल, और अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्द ही खो दिया था. उन्होंने इस मैच में 152 गेंद का सामना करते हुए 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौका भी जड़ा. हालांकि बाद में वे केमार रोच का शिकार हो कर पवेलियन लौट गए. हालांकि उनका अर्धशतक सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

मैच का हाल

Ravindra Jadeja

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर चुकी है. टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 80 रनो की पारी खेली, यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए, शुभमन गिल 10, विराट कोहली ने 121 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 61 जबकि आर अश्विन ने 51 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम 1 विकेट खोकर 86 रन बना चुकी है. रविंद्र जडेजा अब तक 1 विकेट भी चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja WI vs IND