Ramiz Raja: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बने रहते हैं. रमीज़ राजा (Ramiz Raja) इससे पहले पीसीबी के चैयरमैन रहते अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में बने रहते थे. हालांकि इन दिनों वह अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह एक सिंगर के साथ इश्क लड़ा रहे हैं.
Ramiz Raja पर बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का खुमार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रमीज़ राजा श्रीलंकाई सिंगर योहानी के साथ बॉलिवुड का मशहूर गाना "मनहारी सुकुमारी" गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में वह सिंगर के योहानी के साथ उनकी लिरिक्स को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रमीज़ राजा का ये अंदाज़ काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रमीज़ राजा योहनी का गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. बाद में वह अपना गाना योहनी को गाने के लिए कहते है. बता दें कि योहनी का गाया हुआ गाना लोगों ने काफी पसंद किया था.
चेयरमैन रहते विवादों में घिर चुके हैं रमीज राजा
रमीज़ राजा (Ramiz Raja) 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में वह पीसीबी के चैयरमैन रहते ही खूब विवादों में रहें थे. साल 2022 में उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि अगर भारत एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं आएगा तो पाक टीम भी विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में एक नए विवाद ने जन्म लिया था.
Ramiz Raja का करियर
60 साल के रमीज़ राजा (Ramiz Raja)ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.83 की औसत के साथ 2833 रन बनाए हैं. इसके अलावा 198 वनडे मैच में उन्होंने 32.09 की औसत के साथ 5841 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 9 शतक जबकि 31 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा