इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023)का आगाज़ हो चुका है, जहां पर भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 19 जुलाई को इमर्जिंग कप 2023 में इंडिया A बनाम पाकिस्तान A के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत के गेंदबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा. भारतीय टीम की ओर से एमएस धोनी के चेले तेज़ गेंदबाज़ राजवर्धन हंगरेकर (RS Hangargekar) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से पाकिस्तानी धुरंधर के परखच्चे उड़ाकर रख दिए.
Asia Cup 2023 में दिखा राजवर्धन हंगरेकर हंगरेकर
19 जुलाई को इमर्जिंग एशिया (Emerging Asia Cup 2023) कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ आरएस हंगरेकर (RS Hangargekar) ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. उन्होंन अपनी स्पेल के दौरान पाकिस्तान के दो टॉप ऑर्डर खिलाड़ियों का शिकार किया. जिसकी वजह से पाकिस्तान का बल्लेबाज़ी विभाग बुरी तरीके से बिखर गया. अब आरएस हंगरेकर के स्पेल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो 150KMPH की रफ्तार से संटंप उखाड़ते नजर आ रहे हैं.
Pace is Pace Yaar, right? 😉
Hangargekar with two wickets early in the game!#INDvPAK #LIVEonFanCode pic.twitter.com/WCqF7vO4bS
— FanCode (@FanCode) July 19, 2023
दोनों बल्लेबाज़ शून्य पर हुए आउट
राजवर्धन हंगरेकर (RS Hangargekar) ने अपनी गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सईम अय्यूब को पवेलियन की राह लौटाई. इसके अलावा ओमैर यूसुफ को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया. आरएस हांगरेकर की स्पेल में खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. सईम अय्यूब ने 11 गेंद में 0 रन जबकि औमेर यूसुफ ने 4 गेंद में 0 रन पर पवेलियन लौट गए थे. राजवर्धन हंगरेकर ने अपने स्पेल में 8 ओवर में 42 रन खर्च कर कुल 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 4 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए.
Asia Cup 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
वहीं इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup) में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है. भारतीय टीम पहले ही इस टूर्नामेंट में यूएई और नेपाल को बुरी तरीके से धवस्त कर चुकी है. अब तक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान यश धुल के अलावा साईं सुर्दशन, अभिषेक शर्मा, और निशांत सिंधु जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए मैच से ऐसा प्रतित होता है कि इमर्जिंग एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार भारत है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा