Rahul Tripathi: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच धीरे धीरे क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगा है. टीएनपीएल के बाद एमपीएल (MPL 2023) ने भी अपने पहले ही एडिशन में दर्शकों का प्यार अपनी तरफ खींचा है. 27 जून इस लीग के अंतर्गत ईगल नासिक टाइटंस और पुनेरी बप्पा के बीच मैच खेला गया. मैच में ईगल नासिक टाइटंस की ओर से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने एक बेहतरीन पारी खेली बावजूद इसके उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
राहुल त्रिपाठी का तूफानी अर्धशतक बेकार
अपनी आक्रामक पारियों की वजह से IPL में बड़ा रुतबा रखने वाले राहुल त्रिपाठी एमपीएल (MPL 2023) में ईगल नासिक टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. वे इस टीम के आईकॉन प्लेयर हैं. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने मैच में ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
It hurts when such innings come in losing causes. Chin up, and well played @tripathirahul52 🫡 #MPL #MPLonFanCode pic.twitter.com/QaachOZwXY
— FanCode (@FanCode) June 28, 2023
दूसरे बल्लेबाज रहे बेअसर
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की 60 रनों की पारी इसलिए उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि टीम के दूसरे बल्लेबाज पुनेरी बप्पा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके. इस भारतीय खिलाड़ी के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके जबकि 5 बल्लेबाज 10 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच सके जिस वजह से ईगल नासिक टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा.
मैच पर एक नजर
पुनेरी बप्पा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ईगल नासिक टाइटंस को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद 17.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. ईगल नासिक टाइटंस के गेंदबाजों ने प्रयास अच्छा किया लेकिन उनके पास डिफेंड करने के लिए रन कम थे इसलिए वे मैच नहीं बचा सके.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, इस विदेशी दौरे पर करेंगे भारत की कप्तानी, अजिंक्य रहाणे को भी बड़ी जिम्मेदारी