शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, इस विदेशी दौरे पर करेंगे भारत की कप्तानी, अजिंक्य रहाणे को भी बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan can lead indian cricket team in asia games 2023

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की खबर सामने आई है. बीसीसीआई की ओर से इस साल एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टीम भेजने का ऐलान किया गया है. इस प्रतियोगिया का आयोजन 23 सितंबर 2023 से लेकर 8 अक्टूबर 2023 के बीच चीन के हांग्झू में आयोजित होने वाला है. एशिया के इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ में इस बार क्रिकेट भी शामिल हो रहा है.

इसलिए क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीत एशिया में अपनी श्रेष्ठता साबित करने का ये बड़ा मौका है. लेकिन समस्या ये है कि भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भी उसी समय हो रहा है जिस समय एशियन गेम्स का आयोजन. इसलिए भारत समेत एशिया की कोई भी टीम अपने टॉप खिलाड़ियों को  इस टूर्नामेंट में नहीं भेजेगी. आईए देखते हैं कि बीसीसीआई एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए किसे टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है और टीम कैसी हो सकती है.

शिखर धवन को मिल सकती है कप्तानी

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. अच्छी फॉर्म और फिटनेस के बावजूद युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है. कुछ समय पहले तक वे वनडे सीरीज में तब शामिल किए जाते थे जब रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में नहीं होते थे लेकिन अब उस तरह भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही. पूरी संभावना है कि वे वनडे विश्व कप में भी नहीं खेलेंगे. लेकिन शिखर धवन की बतौर खिलाड़ी और कप्तान क्षमता को देखते हुए एशियन कप 2023 में बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बना सकती है.

टीम में इन बल्लेबाजों को मौका

Ajinkya Rahane

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) में उन बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा जो वनडे विश्व कप में जगह नहीं बना पाएंगे. ऐसे बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल,  विजयशंकर, नितीश राणा और रिंकू सिंह का नाम प्रमुख है. इन सभी बल्लेबाजों में IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. ईशान किशन और जितेश शर्मा के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल हो सकते हैं.

इन दो अनुभवी गेंदबाजों को टीम में वापसी

Mohit Sharma

एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया में ईशांत शर्मा और मोहित शर्मा को लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में भुवनेश्वर कुमार दिख सकते हैं. स्पिनर्स के रुप में अनुभवी आर अश्विन के साथ वरुण चक्रवर्ती और रवि विश्नोई को जगह मिल सकती है.

एशियन गेम्स के लिए संभावित टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, विजयशंकर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती,  रवि विश्नोई

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए एक साथ बल्लेबाजी करेगी 2 भाइयों की जोड़ी, जमकर लेते हैं गेंदबाजों की रिमांड, जड़ते हैं शतक पर शतक

team india shikhar dhawan bcci Asian Games 2023