आर अश्विन के रिटायरमेंट को भारतीय नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया खास, पैट कमिंस ने दिया ऐसा तोहफा, जिंदगीभर नहीं भूलेंगे ऐश

Published - 19 Dec 2024, 09:52 AM

nathan lyon ,  pat cummins , australia cricket team , r ashwin
nathan lyon , pat cummins , australia cricket team , r ashwin

R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच खत्म होने के बाद आर अश्विन ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया। सीरीज के बीच में यह फैसला लेने का उनका फैसला काफी भावुक करने वाला था। उनके संन्यास के बाद सभी ने दिग्गज खिलाड़ी को बधाई दी।

साथ ही उन्हें उनकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खास बना दिया। उन्होंने ऑफ स्पिनर को बेहद खास तोहफा दिया है।

नाथन और कमिंस ने R Ashwin के संन्यास को बनाया खास

 nathan lyon , pat cummins , australia cricket team , r ashwin
nathan lyon , pat cummins , australia cricket team , r ashwin

बुधवार को मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने आर अश्विन (R Ashwin) को खास यादगार चीजें भेंट की। उन्होंने 38 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सिग्नचर वाली जर्सी दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस दिल को छू लेने वाले पल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अश्विन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से हाथ मिलाने से पहले लियोन को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। नीचे दिए गए वीडियो में पूरा दृश्य देखा जा सकता है।

वीडियो यहाँ देखें

दिग्गज खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए दी शुभकामनाएं

जब लियोन ने अश्विन को जर्सी सौंपी तो भारतीय स्पिनर मुस्कुरा रहे थे। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आर अश्विन (R Ashwin) को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। कमिंस को भारत के बेहतरीन स्पिनर से कहते हुए सुना जा सकता है, "अच्छा किया, दोस्त, शुक्रिया, तुम बहुत बढ़िया रहे।" लियोन ने यह भी कहा कि अश्विन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने हाल ही में संपन्न ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान पांचवें दिन गेंदबाजी को लेकर भारतीय स्पिनर के साथ लंबी चर्चा का भी खुलासा किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं अश्विन

अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू किया था। 14 साल के अंतराल में, 38 वर्षीय खिलाड़ी ने खुद को टेस्ट प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 537 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.71 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 115 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2020-21 के संस्करण में 29 विकेट के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में रिद्धिमान साहा के अंदर आई सूर्या की आत्मा, 62 गेंद पर बना डाले 129 रन, जड़े 16 चौके 4 छक्के

Tagged:

pat cummins r ashwin Nathan Lyon R Ashwin Retirement
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.