VIDEO: पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS, अन्ना की ऐसी हरकत देख ठनक गया लोगों का माथा

Published - 15 Jun 2023, 07:22 AM

VIDEO R Ashwin made fun of DRS in TNPL, took review 2 times in 1 ball

R Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित टी 20 लीग मानी जाने वाली तामिलनाडु प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. 14 जुन को खेले गए एक मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी जो क्रिकेट के इतिहास में पहले नहीं हुई थी और शायद आगे भी न हो. इस घटना में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी शामिल रहे. आईए देखते मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है.

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

Ravichandran Ashwin

तामिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जुन को बा इलेवन त्रिची और डिनडिगुअल ड्रैगन के बीच मैच खेला गया. चर्चित घटना बाइलेवन त्रिची की पारी के 13 वें ओवर के आखिरी गेंद पर घटी. गेंदबाजी आर अश्विन (R Ashwin) कर रहे थे जबकि स्ट्राइक पर आर राजकुमार थे. अश्विन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को राजकुमार ने मिड ऑफ पर खेलने की सोची लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली.

गेंदबाज और विकेटकीपर की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने डीआरएस ले लिया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. जैसे ही थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया आर अश्विन ने फिर से डीआरएस लिया. हालांकि थर्ड अंपायर का निर्णय नहीं बदला लेकिन एक ही गेंद पर दो बार डीआरएस लिए जाने की पहली घटना क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई. आप वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि फील्ड अंपायर से भी अन्ना काफी बहस कर रहे हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए साफ कैमरे में कैद हुए हैं.

राजकुमार ने खेली तूफानी पारी

TNPL

डीआरएस फैसले के बाद बचे बल्लेबाज राजकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सुबोध भाटी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 22 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 39 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही बा इलेवन त्रिची 19.1 ओवर में 120 तक पहुँच सकी.

31 गेंद पर जीती आर अश्विन की टीम

TNPL-Ravichandran Ashwin

आर अश्विन की कप्तानी वाली डिनडिगुअल ड्रैगन ने 121 रन के लक्ष्य को 14.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लेने वाले डिनडिगुअल ड्रैगन के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आर अश्विन (R Ashwin) ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- करोड़ों की लालच में आकर मुंबई इंडियंस में लौटा राजस्थान रॉयल्स का ये दिग्गज, अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

Ravichandran Ashwin r ashwin TNPL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.