VIDEO: चेन्नई पर कहर बनकर टूटे क्विंटन डी कॉक, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी, महज इतनी गेंद में ठोकी तूफानी फिफ्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video quinton de kock hits fifty runs in 35 balls in MLC 2023

Quinton de Kock:अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन खेला जा रहा है। इस टी20 लीग में दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके चलते इस लीग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। इस लीग में रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ बेहतरीन पारियां भी देखने को मिल रही है। इसी बीच बीते दिन मेजर लीग क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की बेहतरीन पारी देखने को मिली है।

Quinton de Kock ने खेली शानदार पारी

Quinton de Kock

दरअसल, 21 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 10वां मैच खेला गया। इस मैच में सिएटल ऑर्कास की ओर से खेल रहे हैं। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। इस मैच में उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई। साथ ही इस मैच में वह सिएटल ऑर्कास के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

क्विंटन डी कॉक ने 53 रन बनाए

 Quinton de Kock , major league cricket 2023

मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के 10वें मैच में सिएटल ऑर्कस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया। 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। यानी अगर वह 30 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बटोर लेता है। अगर इस डी कॉक के स्ट्राइक रेट की बात करें तो इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा है। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 147 के करीब था। उनकी पारी की एक झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।

यहां वीडियो देखें

सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स मैच की हाल

इसके अलावा अगर सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में सिर्फ 127 रन बने। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डीजे ब्रावो ने बनाए। उन्होंने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। जवाब में सिएटल ऑर्कास की टीम ने 127 रन के इस मामूली लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

नतीजा ये हुआ कि सिएटल ऑर्कास की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। इस दौरान सिएटल ऑर्कास के लिए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 53 रन बनाए। इसके अलावा नौमान अनवर (19 रन) और हेनरिक क्लासेन (42 रन) ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

Quinton de Kock major league cricket 2023 MLC 2023 Texas Super Kings